Haridwar News: गुरुकुल कांगड़ी के छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Haridwar News: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पिछले 6 सालों से यूथ फेस्टिवल ना होने की वजह से छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। छात्रों की मांगों के लिए गुरुकुल प्रशासन (Haridwar News) शनिवार को बैठक भी करेगा।
6 वर्षों से विश्वविद्यालय में नहीं हुआ यूथ फेस्टिवल
छात्र नेता आशु मलिक ने कहा कि गुरुकुल कांग्रेस विश्वविद्यालय (gurukul kangri students protest) में 6 सालों से कोई युद्ध फेस्टिवल और छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ है। पिछले साल कल संजीव ने लिखित रूप से दिया था कि नवीन सत्र में वह यूथ फेस्टिवल करवाएंगे लेकिन एक साथ भी जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है।
Haridwar News: कुट्टू का आटा खाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
शुल्क जमा करने का कोई रिकॉर्ड नहीं (Haridwar News)
छात्रों का कहना है कि हम प्रत्येक वर्ष छात्र कल्याण कोर्स में शुल्क जमा करते हैं लेकिन 7 साल का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसी वजह से छात्र बार-बार कुल सचिव कार्यालय का चक्कर लगाते हैं। लेकिन वह चक्कर लगाते रह गए उनकी सुनवाई नहीं होती है। इस वजह से हताश होकर छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय का घेराव कर दिया।
Haridwar News: हरिद्वार में बढ़ते नशे पर बॉबी पवार लेंगे बड़ा कदम?
कुल सचिव कार्यालय की तालाबंदी की
जब छात्रों को कुलसचिव (gurukul kangri university) नहीं मिले तो उन्होंने कुलसचिव कार्यालय की तालाबंदी भी कर दी। गुरुकुल के प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को शनिवार को बैठक करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने शताब्दी की यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो उग्र आंदोलन होगा।