Haridwar News: रुड़की में तीन अवैध मदरसों को किया गया सील
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में तीन अवैध मदरसों (illegal madarsa) के खिलाफ प्रशासन का शब्द एक्शन हुआ है। प्रशासन ने जरूरी कागजों की जांच करने के बाद तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है। मदरसों को सील करने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने पुलिस बल के साथ शनिवार को क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से अवैध मदरसों के संचालकों में हड़कंप का माहौल मच गया है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने भगवानपुर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार (Roorkee News) के नेतृत्व में मक्खनपुर गांव में कार्रवाई की थी।
मदरसा प्रबंधक के पास नहीं मौजूद पत्र (Haridwar News Latest)
टीम ने गांव के जामिया आरिफ उल एकेडमी मदरसा पहुंचकर (Haridwar News) उनसे मान्यता संबंधी प्रपत्र की पड़ताल की। लेकिन मदरसा प्रबंधक कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं कर पाए जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन की टीम ने मदरसे को सील कर दिया।
Dehradun: हरीपुर कलां बजरंदल ने आतंकवाद का पुतला किया दहन
मदरसा दारुल कुरान मोहितपुर को भी किया सीन
टीम ने मदरसा दारुल कुरान मोहितपुर पहुंचकर प्रबंध तंत्र से मान्यता संबंधी प्रपत्र दिखाने को कहा। जब वह भी कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाए तब पुलिस प्रशासन की टीम ने इस मदरसे को भी सील कर बंद कर दिया।
Almora Crime: गली में पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव, मचा हड़कंप
दारुल उलूम अशरफी मदरसा हुआ सील (Haridwar illegal madarasa)
इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने माजरा में संचालित हो रहे दारुल उलूम अशरफी मदरसा पहुंचकर प्रपत्रों की पड़ताल की। लेकिन वहां पर भी संचालक मान्यता से संबंधित कोई प्रपत्र टीम को नहीं दिखा पाए। इसके बाद इस मदरसे को भी सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।