हरिद्वार

Haridwar News: दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, जमकर हुआ पथराव

Haridwar News: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में मामूली से बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से ईंट और पत्थर चलने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में दो राहगीरों समेत कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की धर पकड़ में जुड़ गई। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है क्योंकि तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

कहासुनी बनी बड़ा विवाद (haridwar news)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलौर कस्बे में एक रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को लेकर मोहल्ले के मुख्य मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान वहां पर खड़े एक व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रिक्शा चालक के अनुसार अन्य व्यक्ति उसे घूर रहा था। लेकिन अन्य व्यक्ति का कहना है कि रिक्शा चालक तेज रिक्शा चल रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में बहस हुई और फिर आपस में मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: कावड़ियों की बाइक हुई अनियंत्रित! दो लोगों की हुई मौत

दोनों पक्षों के लोग सामने आए

आसपास लोगों ने मारपीट होता देख दोनों को समझाया और बीच बचाव किया। इसके बाद दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया गया। लेकिन देर शाम दोनों पक्षों के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और एक दूसरे (haridwar news today) पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

इस घटना में दो राहगीर समेत कई लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था और दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इसके बाद भी पूरे मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई है। जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Latest News: हरिद्वार आ रहे हैं! रूट डायवर्जन प्लान जरूर पढ़े

मंगलौर सीईओ ने दिया बयान (haridwar latest news)

मंगलौर सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और एक ही समुदाय से हैं। रिक्शा तेज चलाने को लेकर उनका भी विवाद हुआ था। लेकिन, अभी मामला शांत है। घटना में घायलों की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *