Haridwar News: तालाब में मिला युवक का शव! क्षेत्र में मचा हड़कंप
Haridwar News: लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ईट के भट्टे पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश मिली। गांव वालों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली लक्सर से उप निरीक्षक हरीश गैरोला और दो कांस्टेबल साथ में मौके पर पहुंचे। टीम ने मिलकर शव को तालाब से बाहर निकाल।
लापता था मृतक युवक (Haridwar News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। मृतक की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष है। प्रारंभिक पूछताछ में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन, बाद में सारी जानकारी मिल गई। सब 5 दिन से लापता महतोली ग्राम निवासी नितिन पुत्र जाती राम का है। फिलहाल शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Badrinath Avalanche: बद्रीनाथ से बड़ी खबर! कंचन गंगा के समीप टूटा ग्लेशियर
मौत के कारणों की हो रही जांच
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (haridwar news today) आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल पंवार ने जानकारी दी है की मौत हत्या है या फिर कोई अन्य दुर्घटना इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: BSF Jobs 2025: स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती जारी
पहले भी हुई तालाब में डूबने से मौतें (Haridwar Latest News)
इससे पहले भी तालाब में कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। इससे पहले भी लक्सर के एक गांव के गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला था। शुरुआती जांच के मुताबिक वर्तमान समय के घटना में युवक की डूबने से मौत हुई होगी। इससे पहले एक 7 वर्षीय बालक की भी तालाब में डूबने के कारण मौत हुई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। मृतक नितिन के घर में इस समय कोहराम मचा हुआ है। सभी लोग सदमे में है और सबका रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे में परिजनों से भी बातचीत की जा रही है कि नितिन इतने दिनों से लापता था तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई या नहीं कराई।