हरिद्वार

Haridwar: चाइनीज मांझे बेचने-खरीदने  वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

Haridwar: हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हाइड्रा चालक युवक की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम और एसडीएम के आदेश के तुरंत बाद पूरे जिले में शहर से लेकर देहात तक पुलिस और प्रशासन की टीम ने चाइनीज मांझे के खिलाफ छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में बहुत सी जगह से मांझा जप्त किया गया। इसके अलावा दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। 

चाइनीस मांझे ने ली युवक की जान (Haridwar)

आज बुधवार की शाम कनखल क्षेत्र (Haridwar News) में एक हाइड्रा चालक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद डीएम कर्मेंद्र सिंह ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। इसके तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की अलग-अलग टीम शहर और देहात में चाइनीज मांझे की दुकान और गोदाम पर छापे मारने निकल गई। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड निकाय चुनाव: नगर निकाय चुनाव में 202 नामांकन हुए रद्द

ज्वालापुर पहुंची पुलिस टीम

ज्वालापुर में एसडीएम अजयवीर सिंह और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने पीठ बाजार और चौक बाजार के आसपास क्षेत्र में बनी पतंग मांझे की दुकानों पर छापा मारा। ज्वालापुर के अलावा कनखल, श्यामपुर, बहादराबाद सहित अन्य इलाकों में भी पुलिस ने भारी मात्रा में मांझा जप्त किया। बड़े पैमाने पर चाइनीज मांझे को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बेचने वाले के साथ खरीदने वाले पर भी शिकंजा कसा जाएगा। 

हरिद्वार में कांग्रेसियों ने आज शाम को यूनियन भवन के बाहर चुनाव (uttarakhand nikay chunav) चिन्ह ना मिलने पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया की सूची में नाम होने के बावजूद नहीं मिला चिन्ह। नगर निगम के कुम्हारगढ़ा वार्ड नंबर 29 से  एक बड़ी खबर सामने आई है। नए साल के मौके पर भी चुनाव को लेकर आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

दरअसल, कुम्हारगढ़ा वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद के दावेदार हर्ष अरोड़ा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूची में उनका नाम था, लेकिन उन्हें चिन्ह नहीं दिया गया। 

हर्ष अरोड़ा ने आरोप लगाया की वार्ड से उनकी जगह एक भाजपा से जुड़े नेता को टिकट दे दिया गया है। उन्होंने यूनियन भवन के बाहर नारेबाजी कर महानगर अध्यक्ष का भी पुतला फूंक दिया। हर्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के निर्णय की अवहेलना की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *