Haridwar: जनप्रतिनिधि विदित शर्मा ने भूपतवाला जलभराव मुद्दा उठाया
Haridwar: हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में सर्विस लाइन के नीचे जल निकासी की कोई भी सुचारु व्यवस्था न होने की वजह से बरसात के दिनों में हाईवे के दोनों ओर पानी भर जाता है। वार्ड नंबर 2 पार्षद सुनीता शर्मा और जनप्रतिनिधि विदित शर्मा ने इस गंभीर समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजा है। साथ ही इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है। 8 अगस्त को यह मुद्दा उठाया गया और NHAI के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन अभी तक NHAI की तरफ से कुछ भी नहीं हुआ है। ऐसी कार्यशाली अक्सर आम जनता के लिए नुकसानदायक होती है। वर्तमान समय में जब लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में NHAI को और ज्यादा सक्रियता से कार्य करना चाहिए।
NHAI की लापरवाही से बिगड़ती स्थिति (Haridwar News)

जनप्रतिनिधि विदित शर्मा के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लापरवाही से गलत तरीके से नाले बनाए गए हैं। हाईवे के नालों की कनेक्टिविटी इलाकों में बने नालों से जोड़ दी गई है। जिसकी वजह से बरसात में लगभग 250 से 300 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। सर्विस लाइन और आसपास के घरों में पानी भरने की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: सौंदर्यीकरण पर जोर, जल निकासी पर नहीं
बरसात के बाद योजनाएं होती ठप
NHAI पर आरोप लगा है कि उनके अधिकारी मौके पर जाकर सर्वे तो करते हैं और प्रोजेक्ट भी बनाते हैं। लेकिन, बरसात गुजर जाने के बाद सारी योजनाएं ठंडे बस्ती में डाल दी जाती है। उन्होंने कहा है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर NHAI के खिलाफ आंदोलन करेगी।

जलमग्न होने से बचना जरूरी (Haridwar News Today)
अपने पत्र में विदित शर्मा ने लिखा- भूपतवाला का हर नागरिक इस समस्या के समाधान के लिए आपके साथ खड़ा है। अगर कहीं भी अतिक्रमण की बात आती है, तो मैं स्वयं नगर निगम की टीम के साथ मौजूद रहूंगा। लेकिन कृपया इस क्षेत्र को जलमग्न होने से बचाने में मदद करें।
यह भी पढ़ें: CM Dhami: खुशखबरी! अग्निवीरों को संविदा पदों पर भर्ती में मिलेगा आरक्षण
उच्च स्तर तक जाएगा मामला
यह बात भी उठाई गई है की जरूरत पड़ने पर यह मामला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाया जाएगा। ताकि भूपतवाला के लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलें।