Haridwar Rain: बारिश के बाद आखिर कब तक जलमग्न होता रहेगा हरिद्वार?
Haridwar Rain: मौसम विभाग में अनुमान लगाया था कि 28 अगस्त को हरिद्वार में मूसलाधार बारिश होगी। यह पूर्वानुमान सही साबित भी हुआ। हरिद्वार में जब भी बारिश होती है तो शहर की हालत खस्ता हो जाती है। गुरुवार देर शाम को अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो गई। 2 घंटे तक हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या हुई। जिसकी वजह से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
शहर के गांव जैसे हालात (Haridwar Rain)
हरिद्वार का पॉश इलाका कहे जाने वाला रानीपुर मोड़ बारिश के बाद जलमग्न हो जाता है। इसके अलावा भगत सिंह चौक इलाके में भी काफी पानी भर जाता है। बीते दिन हुई बारिश के बाद भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कई फोर व्हीलर भी पानी में जाते ही बार-बार बंद हो रहे थे। जिन्हें आखिर में धक्का देकर पानी से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: देवभूमि में आसमान छू रहा कूड़े का पहाड़! हकीकत दिखी
पुलिस ने की बैरिकेडिंग
जलभराव के कारण सड़क पर मौजूद टू-व्हीलर (Haridwar Rain News) पानी में गिरे हुए थे। या पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे। जलभराव के दौरान पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आए। उन रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाई गई जहां ज्यादा पानी भरा हुआ था। लेकिन, कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उन रास्तों पर जाते हुए नजर आ रहे थे। पुलिसकर्मियों द्वारा अपना कार्य किया जा रहा था लेकिन सवाल उठता है कि आखिर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी सही से कब पूरी करेगा। सरकारे आई और सरकारे गई लेकिन रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।
दुकानदार से लेकर हर कोई परेशान (Haridwar Rain News)
रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर लंबे समय से जलभराव की समस्या हो रही है। जिसकी वजह से पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। कई बार ऐसा भी हुआ है जब दुकानों के अंदर पानी चला जाता है। जिस वजह से दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिला प्रशासन इन समस्याओं को हल नहीं कर पाया है और ना ही कोई स्थाई समाधान कर पाया है।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Ropeway: मसूरी में ट्रैफिक से रोपवे प्रोजेक्ट दिलाएगा छुटकारा
हरिद्वार रेलवे स्टेशन हुआ जलमग्न
हद तो तब हो गई जब हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar Rain Latest News) की छत में लगे पंखे और लाइट से बारिश का पानी टपकने लगा। किसी यात्री द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन की हालत की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई। जो देखते ही देखते वायरल हो गई।