हरिद्वार

Haridwar Robbery: पॉश इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी! फेसबुक से जुड़े तार

Haridwar Robbery: हरिद्वार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, देहरादून की फेसबुक फ्रेंड के बुलाने पर पहली बार उससे मिलने गई कनखल निवासी डेंटिस्ट के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। जब, 1 घंटे बाद वह अपने घर लौटी तो चोर घर से लगभग 8 लाख के जेवर और ₹40,000 नगद लेकर फरार हो चुके थे। यह घटना कनखल के पॉश इलाके गणेश पुरम में दिनदहाड़े हुई है।

चार लोगों ने की चोरी (Haridwar Robbery)

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं। सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध लोग नजर आए हैं। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। हैरानी वाली बात है की चोरी का फेसबुक फ्रेंड से पहली मुलाकात का कोई ताल्लुक है या यह एक इत्तेफाक है। पुलिस इस एंगल पर भी ध्यान से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Paltan Bazar Dehradun: सब्जी-फल बेचने वालों का अतिक्रमण! पुलिस मौन

दिनदहाड़े लाखों की चोरी

पुलिस के मुताबिक कनखल के पॉश इलाके गणेश विहार कॉलोनी (haridwar robbery news latest) निवासी डॉक्टर सोनी पेशे से डेंटिस्ट है। उनकी मुलाकात कुछ दिनों पहले देहरादून की एक महिला से हुई थी। दोनों की फेसबुक पर भी अच्छी खासी बातचीत और दोस्ती हो गई। मंगलवार को महिला ने डॉक्टर सोनी से मिलने का प्लान बनाया था और हरिद्वार पहुंची। इसके बाद डॉक्टर सोनी अपने घर से दोपहर 1:40 पर अपनी दोस्त से मिलने के लिए निकल गई।

घर लौटी तो हुई हैरान (Haridwar Robbery News)

जब वह 3:00 बजे करीब वापस अपने घर पहुंची। तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। डॉक्टर, भगत सिंह चौक के पास ही रेस्टोरेंट में अपनी दोस्त से मिलने गई थी। जब वह घर के में गेट पर पहुंची तो उन्हें ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। जब वह अंदर गई तो कमरे में मौजूद दोनों अलमारियां भी खुली थी और सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने जेवरात और नगदी चेक की तो दोनों गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: लाखों की चरस के साथ स्थानीय तस्कर गिरफ्तार

एसपी सिटी ने दी जानकारी

इंस्पेक्टर कनखल चंद्र मोहन सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी सुराग जुटाए हैं। सीसीटीवी चेक करने पर पता चला (haridwar latest news) कि चार संदिग्ध है। डेंटिस्ट ने पुलिस को खुद बताया कि उनके घर से जेवरात और नगदी गायब है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्दी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *