Haridwar: शर्मनाक! 60 में से केवल एक पार्षद अपने वादे पर खरी उत्तरी
Haridwar: हरिलोक वार्ड नंबर 60 से नवनिर्वाचित पार्षद आकर्षिका शर्मा ने क्षेत्र के विकास और स्वच्छता के लिए शराब ठेके के स्थानांतरण की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल के पास शराब का ठेका होना समाज के लिए बेहद घातक है। उनकी इस लड़ाई का समर्थन करने के लिए संस्कृत छात्र पं कपिल शर्मा जौनसारी समेत अन्य आम जनता भी सामने आई है।
संस्कृत छात्र पं कपिल शर्मा जौनसारी ने दिया बड़ा बयान (Haridwar News)
नगर निगम हरिद्वार के 60 पार्षदों में से एक पार्षद अपने घोषणा पत्र में शराब (haridwar liquor ban protest) के ठेके को हटाने के लिए लिखें वादे को निभाने के लिए सड़क पर आ गई है। लेकिन अन्य लोग कब अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करेंगे ? इस लड़ाई क़ो लड़ने के लिए हम सबको एक होना चाहिए।
CM Dhami पर क्या आने वाला है संकट; सचिवालय में हुई बड़ी घटना?
पार्षदों का पार्टी से चलता है हिसाब किताब
इस लड़ाई को पक्ष के पार्षद नहीं लड़ सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके ऊपर पार्टी की जिम्मेदारी है। उनकी पार्टी उनके लिए सर्वोपरि है, क्योंकि उनका हिसाब किताब सब वही से चलता है। तो उन्हें इस मुहीम में आने की जरुरत नहीं पड़ती है।इस पर विपक्ष और सामाजिक लोगों क़ो आगे आने की आवश्यकता है। ये लड़ाई केवल वार्ड नं 60 की पार्षद आकर्षिका शर्मा जी की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है ये लड़ाई हम सबकी है आज नशा यदि पड़ोसी का बच्चे कर रहे है तो कल नशा हमारे बच्चे भी करेंगे इसलिए हम सभी क़ो एकजुट होने की आवश्यकता है।