हरिद्वार

Haridwar: देहाती इलाकों में इस तरह हो रही सरकारी राशन दुकान पर कालाबाजारी

Haridwar: जनता के लिए सरकार ने सरकारी राशन पहुंचाने के लिए राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ऑनलाइन मशीन लगाई गई है। लेकिन, हैरानी वाली बात है कि डीलरों ने अब इस तकनीक को भी पछाड़ दिया है। हरिद्वार जिले के देहात की इलाकों से सबसे ज्यादा कालाबाजारी की शिकायत आ रही है।

Library in Haripur Kalan

क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)

दरअसल, हरिद्वार जिले के देहाती क्षेत्रों से सरकारी गल्ले पर हो रही कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं। डीलर लोगों को उनका हक नहीं दे रहे हैं। इसके विपरीत तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए सरकारी राशन बाजार में माल अपने अंडर करने के जुगाड़ में है। ऐसा होने की वजह से उपभोक्ताओं का हक मारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Mussoorie Rainfall: मूसलाधार बारिश और खौफनाक मंजर! देखें तस्वीर

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सीज

हरिद्वार देहात के सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़ी घटना हुई है। जहां राशन डीलर उपभोक्ता से पहले ही अंगूठा लगवा कर सरकारी राशन अपने अंडर कर रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति विभाग ने दुकान को सीज किया था। इसी कालाबाजारी को रोकने के लिए आई पंच मशीन में अंगूठा लगाया जा रहा था। इसके बाद उपभोक्ता को तुरंत उसका निर्धारित राशन मिलना था। यह ऑनलाइन प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार की हेरा फेरी नहीं हो सकती। लेकिन, हकीकत में कुछ और ही झोलमाल हो रहा है।

कैसे हो रहा झोलमाल?

एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द्वारा खबर डाली गई है। डीलरों द्वारा पहले उपभोक्ता को पर्ची पकड़ाई जा रही है और इस दौरान उनसे बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाया जा रहा है। अंगूठा लगाने के बाद सिस्टम में दिख जाता है कि उपभोक्ता को उसका राशन मिल गया है। लेकिन, डीलर उपभोक्ता को उस समय राशन देने की वजह अन्य तिथि निर्धारित कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar Golikand: धर्मनगरी हरिद्वार में तीन जगह चली गोलियां! मची सनसनी

जब उपभोक्ता तय तिथि (haridwar news today) पर अपना सामान लेने आते है तब राशन खत्म होने का बहाना बनाकर उन्हें लौटा दिया जाता है। इस मामले में तेजपाल सिंह जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है – “इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद पूर्ति निरीक्षकों की ओर से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। अगर कोई डीलर राशन की कालाबाजारी करते हुए पाया जाता है तो उस पर निर्धारित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *