Haridwar Traffic: सुबह से लेकर शाम तक रेंगते हुए दिखाई दे रहे वाहन
Haridwar Traffic: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम लगने लगा है। कई किलोमीटर से टूरिस्ट लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से छुटकारा मिले इसलिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान (Haridwar Traffic) भी बनाया गया है।
कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा (Haridwar Traffic)
हरिद्वार, देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी आदि टूरिस्ट स्पॉट में वीकेंड पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। कई घंटे तक गाड़ियां इसी ट्रैफिक जाम में फंसी रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर ट्रैफिक नियंत्रित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया। फिर भी यात्रियों को इससे कुछ ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा।
Uttarkashi: भीषण सड़क हादसे में गाड़ी से छिटक कर खाई में गिरे लोग
एक बार फिर बनाया गया नया प्लान (Haridwar News)
देहरादून और ऋषिकेश में दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रविवार को पर्यटकों की भारी संख्या देखने के बाद पुलिस ने या फैसला लिया।
Cyber Crime: मसूरी कपड़ा व्यवसायी ने साइबर ठगी में गवाएं 01 करोड़ रुपए
मसूरी और आसपास के पर्यटन इलाकों पर रविवार को सैलानियों की भीड़ देखने को मिली। ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बैसाखी पर्व के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
स्थानीय लोगों के लिए ऋषिकेश जाना हुआ मुश्किल
देहरादून के बाहरी मार्गों और ऋषिकेश-रायवाला ((Haridwar Traffic News) क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया है। हरिद्वार में बैसाखी पर्व पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी समेत अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। वाहनों की बड़ी संख्या के कारण शंकराचार्य चौक से पंतद्वीप पार्किंग तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लग रहा। सुबह से लेकर शाम तक वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए।