हरिद्वार

Haridwar Train Canceled: रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस कार्य के कारण 10 ट्रेनें हुई रद्द

Haridwar Train Canceled: रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। इस वजह से 10 ट्रेन 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण 8 ट्रेनें रद्द है। इसके अलावा लक्सर रेलवे स्टेशन (Haridwar News) पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 01 से 03 घंटे की डेरी में पहुंच रही है। ट्रेन के रद्द होने और देर में चलने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह ट्रेन है 28 फरवरी तक हुई रद्द

28 फरवरी तक रद चल रही ट्रेनों (Haridwar Train Canceled) में पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस, देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस, टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अमृतसर से कानपुर जाने वाली कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, बरौनी से अंबाला कैंट जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस, अंबाला से बरौनी जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस, कानपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी जाने से कानपुर जाने वाली ट्रेन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Mansa Devi Stampede: मनसा देवी में मौत का मंजर! मृतकों की संख्या हुई आठ

मेंटेनेंस के कारण यह 10 ट्रेनें रद्द (Haridwar Train Cancelled)

वहीं, बालामऊ रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेंटेनेंस के कार्य के चलते गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून से गोरखपुर जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस रद रहीं।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नींद नहीं आती? सोने से पहले अपनाएं ये 5 वास्तु उपाय

देरी से चल रही यह ट्रेन

इसके अलावा हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, देहरादून से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटे की देरी से, कोलकाता से जम्मू तवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से, हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह लेख जुलाई 2025 में तकनीकी रूप से अपडेट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *