Haridwar: प्रेमिका के नाराज होने पर प्रेमी ने उठाया बड़ा कदम, सब हुए हैरान
Haridwar: मोहब्बत में लोग पहाड़ तक तोड़ देते हैं। लेकिन, आजकल की मोहब्बत किसी मजाक से कम नहीं है। हरिद्वार से एक मामला सामने आया है जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका के नाराज होने पर प्रेमी ने जहर खा लिया। इतना ही नहीं युवक जहर खाने के बाद प्रेमिका के घर पहुंच गया। युवक (Haridwar) की गंभीर हालत देखते हुए महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई है। श्यामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा निवासी था युवक (Haridwar)
एसओ नितेश शर्मा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भूमानंद अस्पताल ज्वालापुर से जानकारी मिली कि 37 वर्षीय अंकुश उर्फ अंकित पुत्र गोवर्धन निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई है। बताया कि 2 साल से मृतक चौहान मोहल्ला श्यामपुर की रहने वाली तलाकशुदा महिला के साथ खन्नानगर कॉलोनी में एक किराए के कमरे में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
Dehradun Crime: मां ने 7 महीने की बेटी को पानी की टंकी में फेंका
एक हफ्ते पहले हुई थी लड़ाई
एक हफ्ते पहले किसी बात को लेकर युवक और युवती के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद महिला नाराज होकर अपने घर चली गई थी। सोमवार देर रात अंकुश ने जहरीला पदार्थ खाया और महिला के घर चला गया। इस बात का पता चलते ही महिला के परिजन ने उसे भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक शंकर आश्रम तिराहे के पास मोहन जी पूरी वाले रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजन से संपर्क बनाया जा रहा है।