Haripur: एकलव्य नव निर्माण चैरिटेबल एवं स्वास्तिक संकल्प द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
Haripur: “एकलव्य नव निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट” एवं “स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट” के संयुक्त तत्वाधान में राही नेत्र धाम हॉस्पिटल देहरादून के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हरिपुर ग्राम सभा में किया गया। शिविर में लगभग 212 लाभार्थियों के नेत्र की जांच व नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया साथ ही चिकित्सकीय परामर्श पर लगभग 87 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मा भी वितरित किया गया। चिकित्सकीय जांच में सात व्यक्तियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क करवाया गया एवं एक व्यक्ति की रेटिना जांच की गई।

यह भी पढ़ें: Dehradun: डीएम सविन बंसल और SSP अजय सिंह ने व्यापारीयों से की बातचीत

इस मौके पर जिला पंचायत (Haripur) सदस्य सुश्री दिव्या बेलवाल, समाजसेवी प्रेमलाल शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, गीता कुटिर चौकी प्रभारी विनय शर्मा, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी संजय पोखरियाल, समाजसेवी गोकुल डबराल, मोहित लाखेड़ा, सौरभ सामंत, दीपक पंत, राजेंद्र भट्ट, मनीत मिश्रा,संजय पाल, सुशील बर्थवाल, सुरेंद्र पाल, अंकित मिश्रा, चेतन चौबे, विक्की वर्मा, वंश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
