Haripur Kalan: पीठ बाजार का विरोध जायज या चुनाव हारने की बौखलाहट?
Haripur Kalan: हरिपुर कलां इस समय पीठ बाजार के कारण विवादों में है। दरअसल पंचायत चुनाव के बाद बनी नई प्रधान सविता शर्मा ने पीठ बाजार का स्थान बदल दिया है। पहले गायत्री विद्यापीठ स्कूल के पास समस्त हरिपुर वासियों के लिए पीठ बाजार लगता था। लेकिन, प्रधान सविता शर्मा ने यह बाजार प्राइमरी स्कूल के सामने फ्लाईओवर के नीचे स्थानांतरित कर दिया है। जहां एक तरफ कुछ लोग प्रधान सविता शर्मा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। वही, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोग उनके इस कार्य पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला? (Haripur Kalan)
रायवाला के हरिपुर कला गांव का पीठ बाजार गायत्री विद्यापीठ स्कूल के पास लगता था। लेकिन, नई प्रधान बनने के बाद यह बाजार सर्विस रोड प्राइमरी स्कूल के सामने फ्लाईओवर के नीचे लगने लगा है। हालांकि इस बाजार को लगते हुए काफी दिन हो गए हैं। शुरुआत में सभी लोगों ने प्रधान सविता शर्मा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। लेकिन, कुछ दिनों से अन्य ग्रामवासी इस पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Him Village E-Prahari: ऋषिकेश का एक ऐसा गांव जहां नहीं मौजूद कचरा
पीठ बाजार समस्या या राजनीति करने का विषय?
जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर दोनों पक्ष की ओर से टिप्पणियां की जा रही है। उसको देखते हुए कई लोगों का यह मानना है कि जो लोग चुनाव नहीं जीत पाए वह पीठ बाजार के इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। कई लोगों द्वारा पोस्ट पर कमेंट भी किए गए हैं। जिनका कहना है कि यह एक ऐसा समूह है जो चुनाव नहीं जीत पाया। अपनी बेइज्जती सहन नहीं हो पाई और गांव के विकास में भी बाधा बन रहे हैं।
अवैध वसूली का लगाया आरोप (Haripur Kalan News)

एक ग्राम वासी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- अवैध वसूली बंद क्या हुई पेट में दर्द शुरू हो गया। जिस प्रकार हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा नेशनल अथॉरिटी द्वारा बनाए गए फ्लावर के नीचे बच्चों के खेलने के लिए वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि अन्य उपकरण सौंदर्यीकरण किया गया है। उसी को मध्य नजर रखते हुए अप्रैल माह में पूर्व प्रधान श्रीमती गीतांजलि ज़ख्मोला द्वारा एक सार्थक प्रयास हमारे ग्राम सभा हरिपुर कलां में भी बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए होटल गोडविन से लेकर Hotel Country Inn Tak फ्लावर के नीचे सौंदर्यीकरण और खेल के उपकरण लगाने के लिए जो संघर्ष किया था।
यह भी पढ़ें: Bloating Remedy: ब्लोटिंग की समस्या दूर करेगा किचन में मौजूद ये आइटम
वह पूर्ण हो चुका है और जल्द ही यह कार्य शुरू होने वाला है। परंतु नेशनल अथॉरिटी की भूमि पर किसकी परमिशन के द्वारा पीठ बाजार लगाया गया। उनसे ₹500 दुकान लगाने के और ₹100 हर शनिवार को किस खाते में लिए जा रहे हैं। वह पैसा कहां जमा हो रहा है। उसका रिकॉर्ड कहां है? यह किसी को नहीं मालूम। इसकी भी जांच होनी चाहिए और जनता को पता चलना चाहिए।
ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है-
“अपने आप को सामाजिक कहने वाले किस तरीके से सामाजिक कार्यों में जनहित के कार्यों में ब्यवधान पैदा करते हैं। किस तरीके से पीठ बाजार को हटाने का प्रयास षड्यंत्र किया जा रहा है। कोई बात नहीं पीठ बाजार तो लगेगा ही क्योंकि यह जनहित का मामला है। मैं आप सभी सम्मानित ग्रामवासियों से भी निवेदन करूंगी की क्या यह पीठ जो फ्लाईओवर के नीचे लग रही है जहां पर लोगों को आराम से खरीदारी करने का मौका मिल रहा है क्या यह गलत है और अगर गलत है, तो फिर पीठ बाजार लगाने के लिए ग्राम सभा के पास कोई उपयुक्त स्थान भी नहीं है। कहीं ऐसा ना हो कि यह पीठ बाजार बंद करना पड़े। कोशिश तो यही रहेगी की शासन प्रशासन से अनुमति मिल जाए। पीठ बाजार लगने से नाखुश ग्राम वासियों द्वारा एक पत्र की फोटो भी वायरल की गई है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने कहा- “एक ही व्यक्ति द्वारा सभी लोगों के हस्ताक्षर करके शासन प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं। इनकी हस्ताक्षरों की भी जांच करवाई जाएगी की क्या वास्तव में यह लोग पीठ बाजार नहीं लगवाना चाहते या उनके फर्जी हस्ताक्षर करवाए गए। पीठ बाजार लगवाने के लिए शासन से भी अनुमति ली जाएगी और प्रयास चल भी रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग 2 पूजा ग्वाड़ी ने कहा
ग्राम प्रधान के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग 2 पूजा ग्वाड़ी के पति और समाजसेवक धर्मेंद्र मोहन ग्वाड़ी ने पोस्ट करते हुए लिखा- “गांव में हो रहे अच्छे कार्यों का विरोध करना कुछ लोगों की मानसिकता बन गया है। जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है वही लोग यह षड्यंत्र रच रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पीठ बाजार को लेकर लोग सहमत
सोशल मीडिया पर पीठ बाजार लगे को लेकर अस्ति नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर अधिक संख्या में लोग सहमत भी हैं। ग्रामवासी ग्राम प्रधान सविता शर्मा और जो लोग पीठ बाजार लगने के विरुद्ध है दोनों के ही सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-
“बहुत ही बेहूदा हरकत गांव का विकास गरीबों की रोजी-रोटी, बहू बेटों की सुरक्षा और जो स्थान गंदगी से भरा पड़ा रहता था। कम से कम सप्ताह में एक बार उसमें रौनक और सफाई तो हो रही है। समाज हित में अच्छे कार्य के लिए हर पल आगे आना चाहिए ना कि इस प्रकार की हरकतें करनी चाहिए।”
माननीय प्रधान जी, हम साथ हे आप चिंता न करें। जिस दिन बोले जहां बोले समर्थक बलों के साथ एकत्रित हो जाएंगे। हाट बाजार के लिए जगह बिल्कुल उपयुक्त है।
ये वहीं लोग है जो चुनाव जीत नहीं पाए। अब कुछ ओर काम इनके पास है नहीं। इसलिए किसी न किसी बात का इन्हें मुद्दा तो बनाना है। पीठ लगाना इन्हें गलत लग रहा है। फ्लाईओवर के नीचे जो बड़ी बड़ी बसे , गाड़िया खड़ी है उनके लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं बोला। ये पीठ गांव के लिए है इसलिए इन्हें दिक्कत हो रही है। इन्हीं के कारण गांव का विकास नहीं होता।