Haripur Kalan News: हरिपुर की जनता को मिलेगा बदहाल सड़कों से छुटकारा
Haripur Kalan News: हरिपुर कलां की मुख्य सड़कों से लेकर अंदर की सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत के लिए करीब दो करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। पीडब्ल्यूडी के ऋषिकेश कार्यालय के अनुसार, हरिपुर कलां ग्राम सभा में एक दर्जन से ज्यादा सड़के मौजूद है। जिनकी कुल लंबाई 4 किलोमीटर के पास है।
सीसी और टाइल्स की बनी सड़कें (Haripur Kalan News)
यह सड़के ऐसी है जिनमें से कुछ सीसी और कुछ इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी हुई है। जहां मुख्य मार्ग डामर का बना है। जो की बरसात में पूरी तरह से बेकार हो गया है। हरिपुर के अंदर की सड़कों की स्थिति भी बहुत खराब है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में थोड़ी बहुत सड़क है। इन सड़कों की मरम्मत के लिए दो करोड रुपए का एस्टीमेट शासन को कुछ समय पहले भेजा गया है। बताया गया है कि यह एस्टीमेट स्वीकृति के अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें: Nainital Highcourt: 6 महीने में निपटेंगे बाल तस्करी से जुड़े मामले
काफी समय से जा रही शिकायतें
अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी (Haripur Kalan News Latest) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरिपुर कलां में सड़कों की खराब स्थिति की शिकायत काफी समय से उन्हें मिल रही थी। कई बार लिखित तौर पर लोगों ने कार्यालय को यह समस्या बताई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए एस्टीमेट बनाया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी उसके बाद टेंडर निकाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: कोयल घाटी तिराहे पर दिनदहाड़े छात्र से छीना मोबाइल
Rishikesh Latest News: ऋषिकेश से हैरान देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कोयल घाटी तिराहे पर दिनदहाड़े मारपीट कर एक छात्र से मोबाइल फोन छीन कर आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।