Harish Rawat: पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सदस्यों को बोला रावण की संतानों
Harish Rawat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेखौफ अंदाज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना सदा है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक वीडियो पोस्ट किया। उसे वीडियो में हरीश रावत ने कहा कि धाकड़ लोग वह होते हैं जो सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं।
क्या है पूरा मामला? (Harish Rawat Latest Statement)
बीजेपी अक्सर हरीश रावत (Harish Rawat on BJP) पर आरोप लगाती है कि उन्होंने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया था। इसी बात को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर निशान साधा है।
Pawandeep Rajan: पवनदीप राजन की सर्जरी हुई सफल, खतरे से बहार
हरीश रावत ने बीजेपी पर निकला गुस्सा
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि एक धाकड़ फेसबुक पेज है। यह वही फेसबुक पेज है जिसका उपयोग एक झूठ और अनेक झूठों के लिए किया जाता है। इनमें से एक है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी। यह पेज इसलिए ही बनाया गया है।
रावण की संतानों- Harish Rawat
हरीश रावत ने यह भी कहा की धाकड़ लोग वह होते हैं जो सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं। ऐसे लोग धाकड़ नहीं होते जो चुनौती को स्वीकार नहीं करें। मैं कर रहा हूं भाजपा के धाकड़ो आओ ना और दिखाओ वह कागज, वह बयान, अखबार जो पंजीकृत हो, कोई ऐसा प्रमाण दिखाओ किसी भी चैनल या यूट्यूब में बयान दिखाओ, जिसमें हमने कहा हो की सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। झूठ बोलकर सट्टा का अपहरण करते हो। रावण की संतानों।
Haldwani News: बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान
धाकड़ नहीं भाकड़ बनकर रह जाएंगे भाजपा
हरीश रावत (uttarakhand politics) ने कहा कि मैं आजकल देख रहा हूं कि मेरी हर पोस्ट के साथ धाकड़ धामी पेज से दनादन प्रहार किया जा रहे हैं। सहनशक्ति की भी एक सीमा होती है। अगर मैं धाकड़ धामी पर प्रहार कर दिया तो बजरी, बालू से लेकर शराब तक, जमीन से लेकर कहां-कहां तक पहुंचेंगे। और अगर मैं इन सब पर रोज वीडियो बनाकर डाल दी तो कितने ही धाकड़ हो भाजपा के अंदर सब भाकड़ बनकर ही रह जाएंगे। और हो भी भाकड़। अगर भाकड़ नहीं हो तो मेरी चुनौती स्वीकार करो और मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मामले में प्रमाण लेकर आओ यदि हमने कहीं भी कहा होगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।