उत्तराखंड

Harish Rawat हुए भावुक, कहा- मैं राजनीति में चूक गया

Harish Rawat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हरीश रावत (Harish Rawat) गैरसैंण से आए माल्टा के प्रचार के दौरान में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि, “गैरसैंण के लिए मैंने कुछ सपने देखे और दिखाए थे। लेकिन आज देख रहा हूं कि गैरसैंण (gairsain politics) व उत्तराखंडियत के अपमान के साथ राज्य में पलायन, भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था और लूटपाट का बोलबाला है।

नशे से युवा बर्बाद (Harish Rawat )

हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है और नशे से युवा बर्बाद हो रहे हैं। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मैंने अपने कार्यकाल में गैर सेंड में विधानसभा भवन, विधायक निवास, सचिवालय के लिए निर्माण एजेंसी तय की। इसके अलावा 50 करोड़ स्वीकृत किए और 500 भावनाओं के लिए स्थान का चयन भी किया।

राजनीति में चूक गया

हरीश रावत ने कहा कि मैंने गैरसैंण-चौखुटिया विकास परिषद का गठन करने के साथ ही भराड़ीसैंण टाउनशिप के विकास के लिए एक संस्था का गठन भी किया। लेकिन मैं राजनीति करने में चूक गया। अगर मैं भाजपा के तरीके से हवाई राजधानी घोषित कर दी होती, तो भाजपा के ट्रोलर्स को जुम्मे की नमाज, मुस्लिम यूनिवर्सिटी, छठ की छुट्टी याद नहीं आती।  

मैंने काफल और माल्टा ब्रांड की शराब नहीं बिकवाई

राज्य की 25 साल की यात्रा में लगभग 3 साल मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मुझे मौका मिला था। वह एक ऐसा समय था जब सारा राज्य आपदा से ग्रसित था और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी। यदि मेरी सेवाओं में कुछ कमी रह गई है तो मैं उसकी भरपाई माल्टा, गाना, नींबू, गुड़, बिच्छू घास के साथ कर रहा हूं। इतना है कि मैंने माल्टा और काफल ब्रांड की शराब नहीं बिकवाई। जिसकी वजह से भाजपा (bjp uttarakhand) के ट्रेलर्स मेरे ऊपर दनादन है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *