उत्तराखंड

HMPV Uttarakhand Cases: राज्य में दी HMPV वायरस ने दस्तक 

HMPV Uttarakhand Cases: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में संक्रमित मरीजों के लिए 27 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। एचएमपीवी से संक्रमित होने वाले मरीजों  में से 8 बेड बच्चों और 19 बेड वयस्कों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके अलावा मेडिसिन, इसके अलावा मेडिसिन, बाल रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग एक दूसरे के साथ तालमेल से कार्य करेंगे। 

संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल है तैयार (HMPV Uttarakhand Cases)

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अस्पताल इस संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार है। अस्पताल में जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। संक्रमित व्यक्तियों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।  जरूरत पड़ने पर बैठ की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। उनका कहना है कि संक्रमण को लेकर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। श्वसन संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कोविद में जो उपाय किए जाते रहे हैं वही काफी है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस: झोपड़ी में छिपा था चुनाव का शराबी प्लान 

जो लोग पहले से ही किसी गंभीर रोग के शिकार रहे हैं। ऐसे रोग जिससे इम्यूनिटी बहुत बिगड़ जाती है। उन्हें मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह बहुत गंभीर रोग वाला वायरस नहीं है। इसमें ज्यादा संक्रमितों में फ्लू जैसे लक्षण (HMPV Symptoms) होते हैं, वहीं कुछ लोगों में इसके करण अस्थमा के मामले जरूर ट्रिगर हो सकते हैं। यह वाइरस ज्यादातर कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों या फिर कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बन रहा है। जैसे ही ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल जाकर अपनी जांच जरूर कराएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *