स्पोर्ट्स

ICC Champions Trophy 2025 प्वाइंट टेबल में खुला भारत का राज

ICC Champions Trophy 2025: आइसीसी चैंपियंस टूर्नामेंट ट्रॉफी की वापसी आठ साल बाद हुई है। इस वजह से क्रिकेट प्रेमियों में धमाकेदार उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन, यह टूर्नामेंट (champions tournament trophy 2025) विवादों में भी रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और पाकिस्तान में हुए तनाव की वजह से भारत के सारे ग्रुप ए मैच और बाकी के मैच दुबई के ही खेले जाएंगे।

आठ टीम वनडे टीम मुकाबले में (champions trophy schedule)

शीर्ष आठ वनडे टीमें (champions trophy 2025 teams) खिताब इस टूर्नामेंट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। पॉइंट टेबल टीमों के प्रदर्शन को दर्शाती है, जिसमें जीत, हार, नेट रन रेट और कुल स्थिति को दर्शाया जाएगा। भारत (icc champions trophy 2025) ने अपना पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है।

ICC champions पॉइंट्स टेबल (ICC Champions Trophy Point Table)

ग्रुप A

ग्रुप B

ऐसे काम करती है प्वाइंट टेबल (champions trophy point table)

जीतने पर 2 अंक मिलते है, टाई या बिना परिणाम वाले मैच में 1 अंक दिए जाते है और हारने पर 0 अंक मिलते हैं।प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करती है।टाई-ब्रेकर: यदि दो टीमें समान अंकों पर रहती हैं, तो नेट रन रेट (NRR) के आधार पर रैंक तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *