IED Blast: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में 08 जवान शाहिद, गाड़ी के हिस्से पेड़ पर फंसे
IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (bijapur news) में आज नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर बड़ा हमला किया है। इसमें राज्य पुलिस यूनिट डीआरजी के आठ जवान समेत एक नागरिक ड्राइवर भी शहीद हुए हैं। सभी लोग एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, इसी दौरान उनके वाहन को निशाना बनाया गया। इस घटना के तुरंत बाद ही एनआईए के रायपुर ब्रांच की फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए बीजापुर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईडी से भरे हुए वाहन को जवानों के वाहन के पास ब्लास्ट किया गया।
जोरदार हुआ था धमाका (IED Blast)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी दी जा रही है कि आईईडी (IED Blast) से भरे हुए वाहन को जवानों के वाहन के पास ब्लास्ट किया गया। धमाका (Chhattisgarh IED Blast )इतना जोरदार हुआ कि सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया और गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए। घटनास्थल से वीडियो भी सामने आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास गाड़ी के टुकड़े बिखरे हुए हैं। गाड़ी की ऐसी हालत हुई कि यह पहचानना मुश्किल हो गया की गाड़ी कौन सी थी। सभी स्कॉर्पियो वहां में सवार थे जो बुरी तरह से जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Board Exam: सावधान! परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी
पेड़ पर लटके गाड़ी के टुकड़े
खौफनाक ब्लास्ट के बाद गाड़ी के टुकड़े पास के ही पेड़ पर जा लटके। गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए और स्टेरिंग भी घटना स्तर पर बिखर पाया गया। हमले के बाद जवानों के हथियारों को भी बरामद किया गया जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। यह विस्फोट बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर दोपहर 2:15 पर हुआ।
एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे सभी
सभी जवान एंटी नक्सल (Chhattisgarh IED Blast) ऑपरेशन से लौट रहे थे। पिछले तीन दिनों से जिला बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बल ऑपरेशन चला रहे थे। इस ऑपरेशन में पांच माओवादी मारे गए थे और उनके शव भी बरामद किए गए थे। इस दौरान मुठभेड़ में भी एक जवान शहीद हो गए थे।
आई जी ने बताया कि सभी सर्च ऑपरेशन पूरा करके वापस लौट रहे थे। जब रास्ते में अंबेली गांव के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से 8 ड्रग जवान शहीद हो गए और उनमें से एक ड्राइवर भी शहीद हो गए। हमले में शहीद हुए सभी जवानों के शब्द को बरामद कर लिया गया है।
2023 के बाद नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला
अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले दो सालों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले 26 अप्रैल 2023 के दिन बीजापुर के पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा में सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे हैं एक काफिले को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया था। यह हमला इतना भयानक था कि इसमें 10 पुलिस कर्मियों समेत एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए थे।