स्पोर्ट्स

Ind vs Eng Highlights: रोहित शर्मा ने अपने ही प्लेयर्स पर निकाली भड़ास

Ind vs Eng Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा वनडे खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को हराकर दूसरा वनडे जीत लिया है। आज हुए मैच में रोहित शर्मा खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए नजर आए हैं। रोहित शर्मा ने मैच में अक्षर पटेल, हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। टीम इंडिया की फील्डिंग (Ind vs Eng Highlights) भी इस मैच में उतनी अच्छी नहीं दिख रही थी। लेकिन, फिर भी भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया। 

इस वजह से गुस्सा हुए रोहित शर्मा (rohit sharma angry)

दरअसल 25 में ओवर (Ind vs Eng Score Today) की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के पास मौका था जो रूट को आउट करने का। लेकिन रूट आखिरी गेंद पर आउट थे, अक्षर पटेल ने रिव्यू नहीं लिया और रूट को यहां जीवनदान मिल गया। इससे पहले भी इस ओवर में अक्षर ने आउट के लिए दो बार अपील की थी। इसके बाद आखिरी गेंद पर रिव्यू नहीं लेने पर रोहित शर्मा अक्षर पटेल पर गुस्सा होते हुए नजर आए। 

इंग्लैंड को चार रन फ्री मिले थे (Ind vs Eng)

32वें में ओवर की पांचवीं (ind vs eng 3rd odi) गेंद पर जोस बटलर स्ट्राइक पर थे। बटलर ने जब गेंद को हिट किया तो हर्षित राणा के हाथों में गेंद गई। हर्षित ने आव देखा न ताव और गेंद को सीधे स्टंप की ओर मार दिया। इस बात के बावजूद की बटलर क्रिज के पास ही खड़े थे। गेंद को रोकने के लिए कोई फील्डर नहीं था और वह थर्ड मैन की दिशा में सीधे बाउंड्री को छू गई। इस तरह से इंग्लैंड को चार रन फ्री में मिल गए थे। 

100 रन पर इंग्लैंड को लगा था दूसरा झटका

बेन ने भारत के खिलाफ 5.5वें ओवर में 100 पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगाया था। रविंद्र जडेजा ने खतरनाक नजर आ रहे बेन को पवेलियन भेज दिया था। बेन 65 रन बनाकर आउट हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *