Ind vs NZ Live Score: इंडिया ने की शानदार जीत हासिल
Ind vs NZ Live Score: INDIA– 183/04 (38.04)|NEW ZEALAND- 251/05 (50)
Ind vs NZ Live Score: नमस्कार! VARTA 360 के लाइव ब्लॉग (india vs new zealand live score) में आपका स्वागत है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy final 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (world cup score) में खेला जा रहा है। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड (india vs new zealand) को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी। न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने टॉस (india vs new zealand live match) जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

IND vs NZ Match Live : भारत को चौथा झटका
श्रेयस अय्यर (shreyas iyer out) हुए आऊट। भारत ने 34 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अब 98 रन की जरूरत है। सभी श्रेयस अय्यर 34 रन और अक्षर पटेल 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 35+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत को 27वें ओवर में तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, शुरुआती दो विकेट के बाद रन रेट गिर गया था। इसे बढ़ाने के चक्कर में रोहित ने रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट हो गए। श्रेयस अय्यर (shreyas iyer live score) और अक्षर पटेल (axar patel score live) क्रीज पर हैं। भारत को अब भी 130 रन की जरूरत है।
Champions Trophy Final 2025: न्यूजीलैंड को 38वें ओवर में पांचवां झटका लगा
न्यूजीलैंड को 38वें ओवर में पांचवां झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड किया। वह 34 रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं। वरुण को मिली यह दूसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने विल यंग को आउट किया था। मिचेल और फिलिप्स के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। कीवियों का स्कोर 38 ओवर के बाद पांच विकेट पर 165 रन है।
Ind vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगे तीन बड़े झटके
न्यूजीलैंड ने 22 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 104 रन बनाए हैं। फिलहाल डेरिल मिचेल 18 रन और टॉम लाथम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। जब कीवियों ने पारी की शुरुआत की थी तो छह के रन रेट से स्कोर कर रहे थे।
न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका
57 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट किया। यंग 23 गेंद में 15 रन ही बना सके। फिलहाल केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है। इससे पहले रचिन रवींद्र को दो-दो जीवनदान मिले। शमी और श्रेयस अय्यर ने रचिन के आसान कैच छोड़े।
IND vs NZ: चौथे ओवर में न्यूजीलैंड ने की शानदार बैटिंग
चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए। हार्दिक के इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर रचिन ने तीन बाउंड्री बटोर ली हैं। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए। रचिन 16 और यंग आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक के इस ओवर में 16 रन न्यूजीलैंड ने बटोरे। फाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया है। न्यूजीलैंड (Ind vs NZ Live Score) के लिए विल यंग और रचिन रवींद्र ओपनिंग के लिए आए हैं। एक ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के चार रन है।