India vs Pakistan Live Score: भारत ने दर्ज की शानदार जीत
India vs Pakistan Live Score: 241/09 (49.4)

India Score: 244/04
India Score: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
India Live Score: भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह वही गेंद थी, जिस पर रोहित 2021 टी20 विश्व कप में शाहीन की गेंद पर आउट हुए थे। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan – India Started Batting: पहले ओवर में दो रन बनाने के बाद दूसरे ओवर में भारत ने 10 रन बटोरे। रोहित ने नसीम शाह के ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है।
India vs Pakistan, 17:49 pm: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान ने सात विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए हैं।
Ind vs Pak, 17:23 pm: 35वें ओवर में हार्दिक पांड्या (hardik Pandya)ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जम चुके सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 160 रन है।
India vs Pakistan: अक्षर पटेल ने भारत की तलाश पूरी कर दी है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरा विकेट दिला दिया है. रिजवान 77 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आगे निकले और क्लीन बोल्ड हो गए.
India vs Pakistan Live Today: पाकिस्तान टीम ने 26वें ओवर में जाकर 100 का आंकड़ा पार किया है। पाकिस्तान ने दसवें ओवर से चला आ रहा बाउंड्री का सूखा भी समाप्त कर दिया है। रिजवान ने 25वें ओवर में जडेजा के खिलाफ एक चौका लगाया और शकील अगले ओवर में कुलदीप के सामने दो चौके मारे। रिजवान 24 और शकील 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 60 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
India vs Pakistan: भारतीय गेंदबाजों ने 2 विकेट लेने के बाद पाकिस्तान पर दबाव बना लिया है. पाकिस्तानी टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 63 रन है. सऊद शकील 22 गेंद में 9 और मोहम्मद रिजवान 16 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
India vs Pak 15:40 pm: भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. क्रीज पर अभी पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान मौजूद है. दूसरे छोर से उन्हें सऊद शकील का साथ मिल रहा है.
Pakistan Score: पाकिस्तान का स्कोर (pakistan score) 12 ओवर के बाद दो विकेट पर 58 रन है। कप्तान मोहम्मद रिजवान 10 गेंद में एक चौके के साथ 06 रन पर हैं। सऊद शकील भी 10 गेंद में 06 रन पर हैं। दोनों के बीच 16 गेंद में 10 रनों की साझेदारी हुई है।
मोहम्मद शमी मैदान में लौटे, 15:37 pm: मोहम्मद शमी (mohammad shami) मैदान पर लौट आए हैं। उन्होंने 12वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए। रिजवान और शकील 6-6 के निजी स्कोर पर हैं।
India Pakistan Match, 15:29 pm: पावरप्ले समाप्त हो गया है। पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 52 रन बटोरे। इमाम-उल-हक दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हुए।
India vs Pakistan , 15:17 pm: पाकिस्तान को बाबर आजम के रुप में पहला झटका लगा जब हार्दिक पंड्या की गेंद पर बाबर आजम विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों आउट हो गए. बाबर आजम 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे
Ind vs Pak Live, 15:01 : बाबर आजम और इमाम उल हक़ टीम को ठोस शुरुआत देने की कोशिश में हैं, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा अभी गेंदबाज़ी की डोर संभाल रखे हैं.
India vs Pakistan: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ दो शानदार चौका जड़ा। पाकिस्तान ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं।
IND vs PAK Live Score: हर्षित राणा ने किफायती ओवर डाला है। उन्होंने दूसरे ओवर में महज चार रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड है। बाबर आजम का खाता खुला गया है। उन्होंने पांचवीं गेंद पर डबल निकाला।
India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबे की शुरुआत हो चुकी है। फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं।
India vs Pakistan Match Live
शमी ने पहले ओवर में (India vs pakistan live) गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं। इसके अलावा एक रन इमाम ने भाग कर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए छह रन है।