Intelligence Bureau Jobs: 10वीं पास के लिए IB में नौकरी का मौका
Intelligence Bureau Jobs: भारत की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखना युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आईबी की ओर से सिक्योरिटी अस्सिटेंट ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रांसपोर्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के ऑफिसियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन के अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तय की गई है।
455 रिक्त पदों पर होगी भर्ती (Intelligence Bureau Jobs)
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से पूरे देश के विभिन्न राज्यों में सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 45 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चार दिन बाद यानी की 6 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर 2025 तक जारी होगी। 10वीं पास एवं ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UPSC Pratibha Setu: क्या है UPSC की प्रतिभा सेतु पोर्टल योजना ?
भर्ती के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन (government jobs for 10th pass) कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकता है। साथ ही कैंडिडेट के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और कार चलाने का 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियम अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 28 सितंबर 2025 को ध्यान में रखकर होगी।
ऐसे करें आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले पोर्टल www.mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाना होगा।
- आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर पहले टू रजिस्टर के आगे क्लिक हेयर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
- बाद में Already Registered? To Login के आगे Click here पर क्लिक करके अन्य डिटेल भी भरें।
- आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें: Railway Jobs: सेंट्रल रेलवे ने निकाली 2,418 पदों पर भर्ती! मत गवाना मौका
क्या है एप्लीकेशन फीस? (Intelligence Bureau Job Update)
भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम फीस के रूप में ₹550 जमा करने होंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस 100 रुपये सहित 650 रुपये (sarkari naukri) जमा करना होगा। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार एवं एक्स सर्विसमैन को अप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है ऐसे में उन्हें 550 रुपये जमा करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।