स्पोर्ट्स

IPL 2025 Re-schedule: आईपीएल की फाइनल तारीख में हुआ बड़ा बदलाव

IPL 2025 Re-schedule: आईपीएल 2025 का बचा हुआ सीजन कल से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल को रोक दिया गया था। हालांकि, स्थिति सामान्य होने पर बीसीसीआई ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। आपको इस बात का पता होना चाहिए कि अब जब इसकी शुरुआत होगी तो किस दिन होगी? किस समय होगी? किन टीमों के बीच मैच होगा? इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे आर्टिकल में पता चलेगा। 

इस दिन से शुरू होंगे IPL

बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए सीजन का जो शेड्यूल जारी किया है उसके हिसाब से 17 मई को अगला मुकाबला खेला जाएगा। कल शनिवार है। लेकिन कल एक ही मैच होगा। इसके बाद 18 मई यानी रविवार को दो मैच होंगे।

इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल री-शेड्यूल में पहला मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (rcb vs kkr) के बीच खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। 

कितने बजे से शुरू होगा मैच? (IPL 2025 Re-schedule)

मैच पुराने वक्त की तरह ही शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। इससे पहले 7:00 बजे टॉस होगा। 

कब खेला जाएगा लीग का आखिरी मैच?

27 मई को आखिरी लीग का मैच होगा। यह वह दिन होगा जब टॉप पर यानी प्लेऑफ की चार टीमों के नाम तय हो चुके होंगे। इन चार टीमों को छोड़कर बाकी टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा। अभी केवल तीन ही टीमें ऐसी है जो इस साल के सीजन से बाहर हो चुकी है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। अब बाकी और तीन टीम कौन-सी होगी इसका फैसला जल्द हो जाएगा।

3 जून को होगा IPL Final

29 मई से प्लेऑफ मैच शुरू होंगे। 29 और 30 मई को लगातार 2 दिन मैच खेले जाएंगे। 3 जून को साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2025 का नया चैंपियन कौन होगा और इसी दिन फाइनल खेला जाएगा। अभी तक बीसीसीआई ने तय नहीं किया है कि आईपीएल का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *