IPL 2025 Schedule: तारीखों का हो गया ऐलान, नोट कर लें डेट
IPL 2025 Schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी खबर कुछ दिनों पहले ही आई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अगर आपको अभी तक भी आईपीएल के शेड्यूल (IPL 2025 match schedule) का पता नहीं चला है। तो, परेशान न हो और इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें। इस बार टूर्नामेंट 21 मार्च को शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने मुंबई स्थित बीसीसीआई की विशेष सालाना बैठक के बाद इस बात की जानकारी सभी को दी। राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी ए एन ए से बात करते हुए बताया कि उद्घाटन मैच की तारीख 23 मार्च है। लेकिन, संचालन समिति के बजट सदस्य ने स्पष्ट किया कि वह पीसी 21 मार्च को ही शुरू होगी।

कब और कहां होगा फाइनल?
टूर्नामेंट (IPL 2025 Schedule) की शुरुआत 21 मार्च को होगी और 25 में को फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। जब आरसीबी और सीएसके आमने-सामने थे और फाइनल 26 में को हुआ था। जिसमें केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar से कुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और दिन
सऊदी अरब में हुई थी नीलामी
सऊदी अरब में दो दिनों तक आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चली थी। जिसमें कुल 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड रुपए में बेचा गया। अधिकांश 10 टीमों ने अपने कर खिलाड़ियों को बनाए रखने के बाद अपने गेम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। भारतीय खिलाड़ी विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए में बिकर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर रहे। श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपए में बाइक।
बीसीसीआई की बैठक में हुए बड़े फैसले
बीसीसीआई की बैठक में महिला प्रीमियर लीग के स्थल को लेकर भी लगभग जानकारी आ गई है। इसके अलावा आईपीएल ने 1 साल के लिए एक नए आयुक्त की नियुक्ति की घोषणा भी की थी। 18 से 19 जनवरी को निर्धारित बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम का चयन भी किया गया।