IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला
IPL Schedule 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। IPL 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है। सभी टीम के कैंप लग गए हैं जहां खिलाड़ी अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं। दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी कुछ ही दिन बाद क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल (IPL Schedule) कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया था। अगर आप अभी तक आईपीएल शेड्यूल नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल (IPL Schedule 2025)
आईपीएल (IPL Schedule 2025) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। 22 मार्च को एक ही मैच खेला जाएगा। लेकिन 23 मार्च को डबल मैच खेले जाएंगे।
23 मार्च को दो टीमों का होगा मुकाबला
23 मार्च को डबल मैच खेले जाएंगे। जिसमें दिन का मुकाबला हैदराबाद में होगा, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। शाम के समय चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला होगा।

24 मार्च को खेला जाएगा एक ही मैच
इसके बाद सोमवार को भी एक ही मैच खेला जाएगा। इस दिन दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) की खतरनाक टक्कर होगी। यह मैच विशाखा पटना में खेला जाएगा। इसका मतलब है कि शुरू के तीन दिन में चार मुकाबले हो जाएंगे।
18 मई को खत्म होगा लीग (IPL Match Schedule)
आईपीएल 2025 का लीग 18 मई तक खेला जाएगा। इस दिन रविवार है और इस दिन भी डबल मैच खेले जाएंगे। आखिरी लीग मैच में शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 19 तारीख को कोई मैच नहीं खेला जाएगा।

20 मई से शुरू होगा प्लेऑफ मुकाबला
20 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। जो चार टीमें प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप पर होंगी, वह आगे आ जाएंगी, बाकी 6 टीमों का सफर वही समाप्त हो जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस दिन IPL 2025 को अपना नया चैंपियन मिल जाएगा।