IRCTC ने बंद करी यह बड़ी सुविधा, वापस नहीं मिलेगा पैसा
IRCTC: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को दी जाने वाली एक बहुत जरूरी सुविधा बंद कर दी है। इस बात का खुलासा रेलवे ने सूचना के अधिकार के तहत(RTI) मांगी गई जानकारी में किया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(IRCTC) ने आरटीआई के जवाब में बताया कि ट्रेनों की देरी पर मिलने वाली क्षति राशि की सुविधा बंद कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब ट्रेन लेट होने पर आप अपनी टिकट के पैसे पर रिफंड का दवा नहीं कर सकते हैं।
प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर नहीं मिलेगा रिफंड(IRCTC)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (irctc login) ने बताया की प्राइवेट ट्रेनों की लेट होने पर रिफंड की सुविधा कुछ समय पहले ही बंद कर दी गई थी। रेल मंत्रालय की ओर से गठित आईआरसीटीसी ही टिकट बुकिंग और प्राइवेट ट्रेनों के सभी सुविधाओं का संचालन करता है। हालांकि यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर केवल सरकारी ट्रेनों के टिकट पर ही रिफंड मिलेगा। प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर किसी भी प्रकार का रिफंड (irctc booking)नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Parliament की ओर दौड़ा आग की लपटों में झुलसता हुआ व्यक्ति, मचा हड़कंप
रेलवे के पास कौन सी है प्राइवेट ट्रेन?
आईआरसीटीसी (irctc tatkal booking time) ने ट्रेन लेट होने पर रिफंड बंद करने की वजह बताने से इनकार कर दिया है। फिलहाल भारतीय रेलवे अभी तेजस(Tejas Train) नाम से दो प्राइवेट ट्रेन चल रही है। इनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ तक चलती है, जिसकी सेवा 4 अक्टूबर,2019 से शुरू की गई थी। वहीं दूसरी तेजस ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलती है, जिसे 17 जनवरी, 2020 को शुरू किया गया था।
लाखों की क्षतिपूर्ति दे रही थी रेलवे
ट्रेन लेट होने की रिफंड(irctc refund scheme) की स्कीम के तहत 4 अक्टूबर 2019, से 16 फरवरी, 2024 के बीच करीब 26 लख रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में 15.65 लाख रुपए का रिफंड यात्रियों को दिया गया। इन सब बातों को देखते हुए रेलवे ने प्राइवेट ट्रेन की देरी से चलने पर मिलने वाली रिफंड की सुविधा को 15 फरवरी, 2024 से ही बंद कर दिया था।