नौकरी

Jobs 2025: CBSE अच्छे पद पर सरकारी नौकरी का दे रही मौका

Jobs 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप अच्छे पद पर बढ़िया सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह मौका भूल कर भी ना गवाएं। हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 2 जनवरी 2025 से अधिकारी वेबसाइट www.cbse.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है। आवेदन (undergraduate government jobs) की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है। आगे जानिए योग्यता समेत अन्य जानकारी। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Jobs)की रिक्तियां ग्रुप डी और सी के अंतर्गत निकाली गई है। जिसमें सुपरिंटेंडेंट पद पर 142 रिक्त स्थानों को भरा जाएगा। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट पद पर 70 भर्तियां होंगी। कुल मिलाकर 212 खाली स्थान पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

सुपरिटेंडेंट पद के लिए योग्यता (sarkari naukari)

  • सुपरिटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के योग्य है। 
  • दोनों पदों पर कंप्यूटर टाइपिंग मांगी गई है। जिसमें उम्मीदवार की इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। योग्यता से जुड़े अन्य जानकारी कैंडिडेट को आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। 

यह भी पढ़ें: CUET PG 2025 अप्रैल में हो सकती है आयोजित, जानें तारीख  

आयु सीमा

सीबीएसई जूनियर अस्सिटेंट, सुपरिंटेंडेंट के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने चाहिए। जूनियर असिस्टेंट के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष और सुपरिंटेंडेंट के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है।उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। सुपरिटेंडेंट पद के लिए दो टायर परीक्षा होगी। 

आवेदन शुल्क

वैकेंसी के लिए आवेदन के दौरान जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस  कैटिगरी के अभ्यर्थियों को ₹800 का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच  अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *