Kamal Hasaan: कमल हासन ने bjp पर साधा निशाना कहा- धर्म के नाम पर बांटा
Kamal Hasaan : चेन्नई में एक फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में अभिनेता कमल हासन ने नीट परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमल हासन ने कहा है कि शिक्षा ही वह हथियार है, जो तानाशाही और सनातनी सोच की जंजीरों को तोड़ सकती है। इसके अलावा कमल हासन ने मेडिकल एडमिशन के लिए 2017 में शुरू की गई NEET परीक्षा की आलोचना की है।
शिक्षा को लेकर बड़ा बयान (Kamal Hasaan)
कमल हासन ने दबाव बनाते हुए कहा कि – “अपने हाथ में और कुछ मत लो केवल शिक्षा को। बिना शिक्षा के हम नहीं जीत सकते क्योंकि बहुमत आपको हरा सकता है। बहुमत में अगर मूर्ख लोग मौजूद है, तो हमें हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए शिक्षा पर जरूर ध्यान दो। शिक्षा के जरिए ही देश और समाज को आगे ले जाया जा सकता है।”
यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Speech: राहुल गांधी ने किया भारतीय सेना का अपमान
नीट परीक्षा को लेकर जताई चिंता
उन्होंने नीट परीक्षा (NEET Exam) को लेकर भी चिंता जताई है। कमल हासन ने कहा है कि नीट की वजह से कई बच्चों को अवसर कम मिले हैं। उन्होंने समाज को अलर्ट करते हुए कहा है की लीडरशिप सत्ता में बने रहना नहीं बदलाव की लहर पैदा करने का नाम है। फिर भले ही आपका नाम लहरों के साथ मिट जाए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से खास बातचीत (Kamal Hasaan on NEET)
इन सब मुद्दों के अलावा कमल हासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से हुई अपनी हालिया बातचीत भी बताई। जिसमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि गैर सरकारी संगठन शिक्षा जैसे काम में सरकारी मदद और परमिशन पाने में आ रही दिक्कतें दूर करेगी।
यह भी पढ़ें: Dehradun Metro Project: 90 करोड़ खर्च! अब मेट्रो की जमीन पर बनेगा पार्क
धर्म के नाम पर बांटा गया
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कमल हासन ने कहा कि- ‘धर्म के नाम पर हमें बांटा गया लेकिन असल ताकत शिक्षा में है।’ हासन ने 25 जुलाई को पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है। उन्होंने अपनी शपथ तमिल भाषा में ली जिसे सुनकर अन्य सांसदों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया था।