Kashipur News: आई लव मोहम्मद जुलूस पुलिसकर्मियों को पीटा
Kashipur News: उत्तरकाशी के काशीपुर में बिना इजाजत के आई लव मोहम्मद का जुलूस निकाला गया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 सितंबर को आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाया गया। जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 25 युवकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। इसके बाद यूपी पुलिस के एक्शन पर विरोध प्रदर्शन अभी तक हो रहा है। यह विरोध प्रदर्शन महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड तक पहुंच गया है। देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में विरोध प्रदर्शन जुलूस के दौरान पथराव होने की घटना सामने आई है।
बिना इजाजत के निकाला जुलूस (Kashipur News)
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर में आई लव मोहम्मद जुलूस निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जुलूस को निकालने के लिए परमिशन नहीं दी गई थी। बिना अनुमति निकाले गए इस जुलूस में अचानक मारपीट और पथराव की घटना हुई। आई लव मोहम्मद जुलूस अली खां क्षेत्र से निकाला गया और इसमें शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की पिटाई भी की। जिससे हालात बेकाबू हो गए।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: घर में बैठे थे लोग! अचानक मेहमान बनकर आया बड़ा मगरमच्छ
पहचान जुटाने में लगी पुलिस
एसपी सिटी अभय सिंह और मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हालात पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने तुरंत टीमों का गठन किया है और पूरे शहर में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से उपद्रवियों की पहचान जुटाना शुरू किया है। पुलिस द्वारा कहा गया है कि किसी भी हालत पर उपद्रवियों को बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही शहर में कोई जनहानि नहीं हुई है। ना ही उद्योग व्यापार को किसी भी तरीके का नुकसान पहुंचाने दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Dehradun-Mussoorie Road: देहरादून-मसूरी रोड इस वजह से हुई
कैसे बिगड़ा माहौल? (Kashipur News Today)
एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने कार्यवाही की और टीम ने सूझबूझ से शहर को नियंत्रण में रखा। इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर और उसके साथियों की भूमिका सामने आई है। फिलहाल सभी उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कहा है। यह भी स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में कानून का राज है। किसी को भी गुंडाराज या अशांति फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।