Kedarnath Yatra: आज भी बंद रहा केदारनाथ पैदल मार्ग! भूस्खलन बना मुसीबत
Kedarnath Yatra: गौरीकुंड के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग अभी तक भी पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। बीते दिन से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षापूर्वक जवानों की निगरानी में धाम के लिए भेजा गया। स्थान पर घोड़े खच्चर सहित गंदी-गंदी का संचालन ही नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से यात्रियों को पैदल ही धाम के लिए रवाना होना पड़ रहा है .
पैदल यात्रा मार्ग नहीं खुला (Kedarnath Yatra)
शुक्रवार देर रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास पहाड़ी टूट गई। यात्रा मार्ग खोलने के प्रयास किए गए लेकिन मौसम के साथ न देने से यात्रा मार्ग नहीं खुल पाया। बीते दिन दिन भर यात्रियों को धाम नहीं भेजा गया लेकिन धाम से नीचे उतरे यात्रियों को एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू किया गया। लेकिन आज भी पैदल मार्ग पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: रायवाला में खुलेगा पहला सरकारी नशा मुक्ति केंद्र
भूस्खलन से प्रभावित मार्ग
बीते दिन से यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे हैं हजारों (uttarakhand news) यात्रियों को सुरक्षा जवानों की निगरानी में भाग के लिए रवाना किया गया। पैदल यात्रा मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी है। भूस्खलन से प्रभावित मार्ग बेहद खतरनाक है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी (Kedarnath Yatra 2025)
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद ने कहा कि गौरीकुंड के पास बाधित चल रहा पैदल मार्ग पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत रुक यात्रियों को आज सुबह से ही पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के लिए भेजा जा रहा है। यात्रियों के जाने के उपरांत मार्ग को चौड़ीकरण किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Mansa Devi: मनसा देवी में मची भगदड़! 7 लोगों की मौत
बड़े बोल्डर सड़क पर आए
लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर देखने को मिला है। बारिश की वजह से गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते दिन गौरीकुंड के पास पहाड़ी (landslide in kedarnath) दरकने से रास्ते पर बड़े-बड़े बदर आ गए थे। जिसकी वजह से यात्रा पर ब्रेक लग गया। यात्रा पर ब्रेक लगने से तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग गौरीकुंड सीतापुर समेत अन्य जगहों पर भी रोका गया जिसके बाद पैदल मार्ग पर बोल्डर हटाने का कार्य किया गया। बोल्डर हटाने में मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नदियों में आया उफान (Kedarnath Yatra Marg)
गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किलोमीटर पैदल मार्ग के जगह-जगह मौजूद गदेरे उफान पर हैं। इसकी वजह से भी तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन काफी देर तक यात्रियों को केदारनाथ धाम नहीं भेजा गया था। लेकिन बाद में धाम से नीचे उतर रहे यात्रियों को एसडीआरएफ ने सकुशल पहुंचाया।