नैनीताल

Lalkuan में रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ पत्रकारों का विरोध

Lalkuan: वरिष्ठ पत्रकार और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष राजीव चावला पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश फैल गया है। इस आक्रोश के बाद श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट के दिशा-निर्देश पर यूनियन की लालकुआं एवं हल्दूचौड़ इकाई ने एकजुट होकर तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और एसएसपी उधम सिंह नगर को ज्ञापन भेजा।  

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सहयोग 

ज्ञापन में पत्रकारों (Lalkuan) ने मांग की कि अगर किसी पत्रकार पर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस को बिना जांच किए मुकदमा पंजीकृत नहीं करना चाहिए। इसके बजाय पहले मामले की जांच की जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। इस दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधानों का भी सहयोग मिला।  

यह भी पढ़ें: PM Modi बने नेगी दा के फैन,तीन बार पैर छूते आए नजर 

सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने बताया नियम 

सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले एसपी स्तर के अधिकारी को जांच करनी चाहिए। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा, सभी पत्रकारों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि मामले की सही-सही जांच हो सके और दूध का दूध, पानी का पानी हो सके।  

पत्रकारों की एकजुटता दिखी

पत्रकारों की यह एकजुटता और आक्रोश स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कोई भी संघर्ष किया जा सकता है। यह ज्ञापन एक मजबूत संदेश देता है कि पत्रकारों के अधिकारों के लिए उनकी आवाज दबाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, हल्दूचौड़ इकाई के अध्यक्ष जीवन पांडे, लालकुआं इकाई के महामंत्री सचिन गुप्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष जोशी, निवर्तमान ग्राम प्रधान रोहित भट्ट, पत्रकार जफर अंसारी, राकेश बत्रा, मजाहिर खान, अनुज शर्मा सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *