उत्तराखंड

Lohaghat News: लोहाघाट इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा! तीन लोग घायल

Lohaghat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला? (Lohaghat News)

दरअसल, लोहाघाट थाना क्षेत्र के अक्कल धारे इलाके में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिकअप वाहन में सवार प्रतिमान सिंह भंडारी उम्र 43 निवासी लोहाघाट। अक्कल धारे के पास पानी पीने के लिए उतरे थे। उस दौरान उनका चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: आग से झुलसी बहन को अस्पताल लेकर पहुंचा भाई

दो लोग गंभीर रूप से घायल

इस भीषण हादसे में प्रतिमान सिंह भंडारी और स्कूटी में बैठा हुआ युवक सुजल बिष्ट निवासी चौड़ाख्याली उम्र 17 गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा स्कूटी चला रहा युवक भी घायल हुआ है। तीनों घायलों को पिकअप चालक से लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां तीनों का उपचार किया गया।

हादसे में आई गंभीर चोट (Lohaghat News Today)

उपजिला चिकित्सालय में तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ। जिसमें से पिकअप चालक और स्कूटी सवार युवक सुजल बिष्ट को गंभीर चोट आई है। दोनों को सर और अन्य हिस्सों पर चोट लगी थी। जिसके कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया। बाकी की स्थिति सही है।

अस्पताल पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और संजय जोशी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि अभी दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी है। तहरीर के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी पुलिस वालों ने परिजनों को दे दी है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: तस्कर-गुर्गों पर कार्रवाई जारी! लेकिन, आकाओं पर कब?

लोहाघाट के अक्कल धारा क्षेत्र डेंजर जोन (Lohaghat Scooty Accident News) बन गया है। यहां पर सड़क सीधी और संकरी है। जिसमें वाहन ओवर स्पीड चलते हैं। ऐसा होने की वजह से क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई सड़क हादसों में लोग जान भी गवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *