Maharashtra Politics: लाडली बहना योजना में हुआ बड़ा घोटाला?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की लाडली बहन योजना (ladli behna yojana) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने विधानसभा में सवाल के लिखित जवाब में स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से करीब 2,289 सरकारी कर्मचारी महिलाओं को लाभ मिला है। इसके अलावा यह भी बताया है की इन सभी लाभार्थी महिलाओं का लाभ बंद कर दिया गया है।
कब मिलेंगे योजना के पैसे? (Maharashtra Politics)
विधायक नितिन राउत, अबू आज़मी समेत अन्य विधायकों ने इस बारे में सवाल पूछा था कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को 2100 रुपए कब मिलेंगे? जवाब में मंत्री तटकरे ने बताया कि सरकार ने इसके लिए जरूरी बजट का प्रावधान कर दिया है। इसे जल्द ही लाभार्थियों को दिया जाएगा। महायुति सरकार के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को शुरू हुए 1 साल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को सता रहा पार्टी में फूट का डर
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना का मकसद राज्य की महिलाओं को आर्थिक (what is ladli behna yojana) मदद देना है। पिछली विधानसभा चुनाव में इस योजना ने सरकार को अच्छा समर्थन दिलाने में मदद की थी। लेकिन इस योजना के लिए अलग-अलग विभागों से पैसे लेने की वजह से सरकार की आलोचना भी हो रही है। लोगों की नजर इस बात पर है कि आखिर चुनाव के दौरान किया गया ₹2100 का वादा कब तक पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: मैदान में पंत ने कुछ ऐसा किया…कोई नहीं रोक पाया अपनी हंसी
महायुति सरकार की हो रही किरकिरी
नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले महायुति(Maha Yuti) सरकार ने लाडली बहनों को मिलने वाली राशि 1500 रुपए से ₹2100 करने का वादा किया था। अब 7 महीने बीत चुके हैं लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ है। इस योजना के लिए आदिवासी विकास विभाग और सामाजिक न्याय विभाग का पैसा इस्तेमाल करने पर सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।