राजनीति

Mamta Banerjee: क्या बंगाल में BSF ने मिलाया आतंकियों से हाथ?

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम ममता ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल (bengal news) को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। यहां तक तो बात सामान्य थी लेकिन, ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल पर भी बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ बांग्लादेश से आतंकियों को बंगाल में घुसने दे रही है। 

केंद्र बढ़ा रही बंगाल में आतंकवादी गतिविधियां

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार (mamata banerjee attacked central government) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘केंद्र बंगाल में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।’ जिसके लिए ममता ने बंगाल में इन गतिविधियों के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यह तक दावा किया कि केंद्र के पास भी इस काम का कोई ब्लूप्रिंट है। ममता बनर्जी द्वारा यह सभी दावे 2 जनवरी को हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान किए गए। 

यह भी पढ़ें: Maruti Share Price Today: मारुति सुजुकी शेयर ने मारा उछाल

बीएसएफ करा रही घुसपैठ (mamata accused BSF)

ममता बनर्जी ने कहा ‘बीएसएफ (BSF) अलग-अलग इलाकों से बंगाल में घुसपैठ करा रही है। इसके अलावा बीएसएफ महिलाओं पर भी अत्याचार कर रही है। मैं डीजीपी से कहूंगी कि वह जांच करें कि किन जगहों से लोगों को बीएसएफ ने घुसने दिया है, क्योंकि सीमा हमारे हाथ में नहीं है। अगर आपको लगता है कि टीएमसी घुसपैठ करवा रही है तो मैं कहूंगी की सीमा बीएसएफ के अधीन है और बीएसएफ ही यह सब कर रही है। इस वजह से हमें दोष न दें और घुसपैठ के लिए टीएमसी पर आप ना लगाएं।’ 

केंद्र सरकार पर किया बड़ा हमला

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि ‘टीएमसी(TMC) बीएसएफ की सुरक्षा नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस के पास सारी जानकारी है। केंद्र सरकार के पास भी सारी जानकारी है’। ममता ने कहा कि ‘राजीव कुमार ने मुझे कुछ जानकारी दी है और मुझे कुछ स्थानीय जानकारी भी मिली है। मैं इस पूरे मामले में एक पत्र लिखूंगी। मैं बंगाल और बांग्लादेश में भी शांति चाहती हूं। हम दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। अगर मेरे राज्य में मुझे आतंकी गतिविधियां बढ़ती हुई दिखेगी तो मैं विरोध जरूर करूंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *