Manoj Bajpai Movie: खून से लथपथ गुड़िया लेकर आए मनोज बाजपेयी
Manoj Bajpai Movie: सबके चहिते एक्टर मनोज बाजपेयी और निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। कल्ट क्लासिक सत्य पर 27 साल साथ काम करने के बाद मूवी आ रही है। इस बार, यह एक हॉरर कॉमेडी है जिसका टाइटल है पुलिस स्टेशन में भूत। इस मूवी में जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में नजर आ रही है।
फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने (Manoj Bajpai Movie)
मूवी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्टर मनोज ने इसे अपने लिए खास पल बताया और पुष्टि की है की शूटिंग शुरू हो गई है। मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें वह खून से लथपथ एक गुड़िया को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में एक डरावनी आवाज फुसफुसा रही है मैं तुम्हें देख रहा हूं।
यह भी पढ़ें: OTT Best Movie: 18 साल पुरानी मूवी का OTT पर कब्जा! नोट करें नाम
पुलिस स्टेशन में हो रही शूटिंग
एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस स्टेशन में शूटिंग शुरू। सत्या से लेकर अब तक कुछ सफर पूरे होने के लिए ही बने हैं। लगभग तीन दशक बाद रामगोपाल वर्मा के साथ हमारी नई हॉरर कॉमेडी पुलिस स्टेशन में भूत के लिए फिर से जुड़ना काफी रोमांचित है। यह बहुत खास है। पुलिस स्टेशन में भूत मूवी पोस्टर पर एक दिलचस्प टैगलाइन भी है आप मरे हुए को गिरफ्तार नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh: भज्जी की वीडियो से मचा बवाल! क्या है पूरा मामला?
क्या है मूवी की थीम? (Manoj Bajpai Upcoming Movie)
जेनेलिया देशमुख ने भी मूवी का फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने भी जानकारी साझा करते हुए लिखा है की पहली बार एक ऐसी दुनिया में कदम रख रही हूं जहां डर और मस्ती का मेल होगा। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित पुलिस स्टेशन में भूत में मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव बेहद डरावना है। जो एक खौफनाक विचार पर आधारित है। जब हम डरते हैं तो हम पुलिस के पास भागते हैं लेकिन जब पुलिस जाती है तो आखिर कहां भागती है। पुलिस स्टेशन में भूत।