Mansa Devi News: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
Mansa Devi News: हरिद्वार के मनसा देवी हादसे के 2 दिन बाद प्रशासन स्तर पर आज हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि अब सबसे पहले मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। मंदिर के आसपास या फिर पैदल मार्ग पर अवैध दुकानों को हटाया जाएगा। इसके अलावा एक्सपर्ट की मदद से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का एक मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा।
मुख्य सचिव भी बैठक में शामिल (Mansa Devi News)
आज की बैठक के लिए प्रशासन की तरफ से प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया था। आज उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्य सचिव आनंद वर्धन की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की चर्चा हुई है।
यह भी पढ़ें: Anamika Sharma BJP: बेटी के यौन शोषण मामले में मां से होगी सख्त पूछताछ
सुरक्षा पर दिया अधिक ध्यान
मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रदेश में बड़े धार्मिक स्थलों पर वीकेंड और महत्वपूर्ण दिवसों (mansa devi stampede news) पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाते हैं। ऐसे में मनसा देवी में दो दिन पहले हुई भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। भविष्य में ऐसा दोबारा ना हो इसलिए मंदिर और उसके आसपास के ऐसी जगह को चिन्हित किया जाए जहां पर सही व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी मार्गों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में यह अभी तय हुआ है कि धार्मिक स्थलों में भीड़ प्रबंधन के लिए तकनीक का भी प्रयोग होगा। अगर कहीं ज्यादा भीड़ दिखेगी तो तत्काल यात्रियों को रोककर उन्हें ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक! हुआ बड़ा हादसा
मुख्य सचिव ने क्या कहा? (dehradun latest news)
मुख्य सचिव ने कहा- रूट और सरकुलेशन प्लान तैयार किया जाएगा जिससे धार्मिक स्थलों में अचानक भीड़ न हो। ज्यादा भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को कहां-कहां रोका जा सकता है उसका भी स्थान निर्धारित किया जाएगा।