Maruti Share Price: Maruti Suzuki के शेयर में आया उछाल
Maruti Share Price: भारत की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर में आज नए साल के दिन उछाल आया है। दरअसल कंपनी की दिसंबर में बिक्री में 30% की वृद्धि हुई है। इस वजह से साल के पहले ही दिन निवेशकों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कंपनी के शेयर ने भी उछाल मारा है।
मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी
मारुति सुजुकी (Maruti Share Price Today) की कुल बिक्री साल-दर-साल 29.6 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख इकाई हो गई है। जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह 1.37 लाख इकाई थी। शेयर मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनी को 1.63 लाख इकाई की बिक्री की रिपोर्ट करने की उम्मीद इस साल थी।
यह भी पढ़ें: Bank Holidays January 2025: जनवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री
मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री ((Maruti Share Price NSE)) 1.10 लाख इकाई की तुलना में 27.3% बढ़कर 1.41 लाख इकाई हो गई है। कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 1.05 लाख इकाई से 24.2% बढ़कर 1.30 लाख इकाई हो गई है।
इसके अलावा कुल निर्यात 26,884 इकाई से 39.2% बढ़कर 37,419 इकाई हो गया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 6 दिसंबर को घोषणा की थी कि उसकी जनवरी में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना है।
शेयर मार्केट टिप्स से नुकसान- अगर आप व्हाट्सएप, टेलीग्राम या यूट्यूब पर देख कर स्टॉक खरीदने की सलाह ले रहे हैं। तो इस आदत को खत्म कर दें वरना आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि, सोशल मीडिया पर मौजूद ज्यादातर लोग या तो खुद एक्सपर्ट नहीं होते या फेक प्रमोशन कर रहे होते हैं। इसलिए उनकी सलाह लेकर निवेश न करें। अपनी समझ और एनालिसिस के आधार पर ही निवेश करें।
अपना सारा पैसा एक साथ एक ही स्टॉक में ना लगे। बल्कि, SIP (SIP kya hota hai) करें यानी हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करें और अपना पैसा अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक में लगे। इसके लिए तीन से चार अच्छे स्टॉक या म्यूचुअल फंड में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें जिससे रिस्क कम हो।