देश

Maruti Share Price Today: मारुति सुजुकी शेयर ने मारा उछाल

Maruti Share Price Today: मॉर्गन स्टेनली ने मारुति सुजुकी (maruti suzuki) के शेयर पर अपनी “ ओवर रेट” रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही रुपए 14,124 का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। यह मौजूदा बाजार मूल्य रुपए 11,837 से लगभग 19% की संभावित बढ़त को भी दर्शा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि अगर आपने निवेशक के तौर पर मारुति सुजुकी के शेयर्स खरीदे हुए हैं, तो आपको आने वाले समय में बढ़िया मुनाफा हो सकता है। 

मारुति सुजुकी का मूल्यांकन (Maruti Share Price Today)

मारुति का मूल्यांकन 22x FY26E P/E पर है। यह इसके 10 वर्षीय औसत 26x  की तुलना में सहायक माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Vivian और बीवी Nouran का वीडियो हुआ लीक

अगले एक महीने तक होगा बेहतर प्रदर्शन

शेयर मार्केट की समझ रखने वालों के अनुसार अगले 30 दिनों में मारुति सुजुकी (Maruti Share Price) के शेयर के व्यापक बाजार सूचकांक से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। 

पहला EV होगा लॉन्च

मारुति सुजुकी 17 जनवरी को अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (Maruti Share Price NSE ) भी पेश करेगी। ऐसा करने से मारुति के प्रोडक्शन पोर्टफोलियो में विस्तार होना एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 

निर्यात में भी मारुति का बेहतर प्रदर्शन

निर्यात में भी मारुति का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर ही चल रहा है। जिसके चलते मार्जिन में भी सकारात्मक योगदान हुआ है। 

मारुति कंपनी को 13% EBITDA वृद्धि की रिपोर्ट करने की उम्मीद है। इसमें 11.5% का EBITDA मार्जिन है, जो मजबूत परफॉर्मेंस का संकेत देता है। मॉर्गन स्टेनली मारुति सुजुकी के बारे में पॉजिटिव है। ऐसा इसलिए क्योंकि मारुति सुजुकी के शेयर में बढ़त हो रही है। इसके अलावा कंपनी टीवी व्हीकल भी लॉन्च करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *