Meerut Murder: वेब सीरीज देख बना प्लान, प्रेमी संग पत्नी ने किया पति का कत्ल
Meerut Murder: उत्तरप्रदेश के मेरठ (meerut murder) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह वारदात अभी तक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में फैल चुकी है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं अपने पति के शव के टुकड़े कर ठिकाने भी लगा दिए। पत्नी मुस्कान ने शादीशुदा होने के बावजूद भी साहिल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (saurabh murder case) चलाया। वह साहिल के साथ शादी करना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने पति सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

नवंबर से चल रही थी मर्डर की प्लानिंग (Meerut Murder)
बेचारे सौरभ को इस बात का अंदाजा भी नहीं था लेकिन नवंबर से ही उसकी पत्नी उसी के खून की प्लानिंग कर रही थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है। सौरभ (saurabh murder case meerut) मर्चेंट नेवी में अवसर था और लंदन में जॉब करता था। नौकरी के बाद उसने एक बैकरी में काम करना शुरू कर दिया। मुस्कान के घर वाले सौरभ को पसंद नहीं करते थे क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी। इसी दौरान मुस्कान और सौरभ का अफेयर शुरू हो गया।
सौरभ का तलाक ना देना बना उसकी मौत की वजह
मुस्कान (muskan and saurabh murder case) ने सौरभ से तलाक मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश रची। नवंबर 2024 से ही सौरभ की हत्या की साजिश रची जा रही थी। हत्या कैसे होगी और लाश को कैसे ठिकाने लगाए इसके लिए दोनों ने मिलकर कई वेब सीरीज भी देखी थी।
मीडिया कर्मियों ने मुस्कान और उसके प्रेमी का उड़ाया मजाक: https://www.facebook.com/reel/550403334170815
3 मार्च को मुस्कान ने सौरभ को दी नशे की दवा (Meerut Crime News)
सौरभ 22 फरवरी को लंदन से लौटा था। मुस्कान और साहिल ने उसी दिन सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी लेकिन किसी वजह से मर्डर नहीं हो पाया। इसके बाद 3 मार्च को सौरभ इंदिरा नगर स्थित अपने घर पहुंचा। मुस्कान ने उसे खाने में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल को बुला लिया। मुस्कान (muskan rastogi) ने पहले से ही चिकन काटने वाले दो चाकू खरीद कर रखे हुए थे। जब सौरभ बेहोशी की हालत में था तो मुस्कान उसके पेट पर बैठ गई। साहिल ने मुस्कान को चाकू पकड़ा और बताया कि वार कहां करना है। इसके बाद दोनों ने मिलकर तीन बार चाकू से वार किया और सौरभ की हत्या कर दी।
Dehradun Bank Holiday: हड़ताल करेंगे बैंककर्मी, जल्द निपटाएं अपने काम
सौरभ के शव के किए चार टुकड़े
हत्या के बाद दोनों ने सौरभ (saurabh thakur) की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पहले उन्होंने सौरभ की लाश को बेड में छिपने की कोशिश की। लेकिन, ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके बाद साहिल ने चाकू से शव के चार टुकड़े कर दिए- दो हाथ, सर और धड़। मुस्कान ने पहले से ही 10 किलो ब्लीचिंग पाउडर मंगा रखा था, जिससे घर की सफाई कर खून के धब्बे मिटाए गए।
बाजार से ड्रम लाई थी मुस्कान (meerut crime)
3 मार्च को सौरभ की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े करने के बाद भी प्लानिंग चालू थी। मुस्कान बाजार से ड्रम, सीमेंट और बालू खरीद कर लाई। दोनों ने लाश के टुकड़ों को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट भरकर उसे पैक कर दिया। ताकि, लाश के सड़ने पर बदबू ना आए।
दोनों ने शिमला जाकर मंदिर में रचाई शादी
हत्या के बाद दोनों ने मेरठ से शिमला-मनाली का टूर प्लान किया। दोनों ने शिमला में 13 दिन बिताएं और मंदिर में शादी कर ली। मुस्कान की एक 6 साल की बेटी है जो अपनी नानी के पास रहती थी।
IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला
बेटी ने की पिता से मिलने की जिद और खुला हत्या का राज (Uttar Pradesh Crime)
17 मार्च को मुस्कान अपने मायके आई और उसकी छह साल की बेटी पापा से मिलने की जिद करने लगी। मुस्कान ने अपने पिता को बताया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। यह सुनने के बाद उसके पिता सीधा ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साहिल और मुस्कान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ से मुस्कान की हुई थी लव मैरिज
साल 2016 में मुस्कान और सौरभ की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने थे लेकिन मुस्कान के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इस वजह से मुस्कान को परिवार की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। हालांकि, मुस्कान और साहिल (sahil shukla meerut) की प्रेम कहानी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है।