देशराजनीति

Murshidabad Violence: बंगाल में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार कैसे जिम्मेदार?

Murshidabad Violence: वक्फ संशोधन विधेयक (waqf bill) के खिलाफ मुर्शिदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में हिंसा बढ़ गई थी। हिंसा होने के बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है। इस हिंसा के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार को और राज्य सरकार, केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने बुधवार 16 अप्रैल को बयान दिया और कहा, ‘मुर्शिदाबाद (Murshidabad Violence) हिंसा में बांग्लादेश शामिल है। अगर यह बात सच है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सीमा की देखभाल करती है, राज्य सरकार नहीं। हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर कोई भाजपा के बयान से उत्तेजित होकर बंगाल में अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें।’

हमें सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जब हम दुर्गा पूजा (west bengal voilence) मनाते हैं, तो वह कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। शहर में हर घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है लेकिन वह कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। यही परंपरा है। अपने बयान के बाद ममता बनर्जी ने मौलवी समूह से चर्चा करने की बात भी कही है।

हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार (Murshidabad News)

ममता बनर्जी ने कहा कि कल मैंने एएनआई का एक ट्वीट देखा जिसमें गृह मंत्रालय के हवाले से कहा गया था कि बांग्लादेश मुर्शिदाबाद हिंसा में शामिल है। अगर यह सच है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सीमा की देखभाल करती है राज्य सरकार नहीं। आपने भाजपा के लोगों को बाहर से आने, अशांति फैलाने और भागने की अनुमति क्यों दी। 

भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी पर हमलावर

बंगाल में हुई हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (bjp vs tmc) पर हमलावर है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। साथ ही न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हो रही है, उससे पता चलता है कि सब ममता सरकार के संरक्षण में हो रहा है। अब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *