Mussoorie News: भरभराकर गिरी सालों पुरानी दुकान! होटल को भी खतरा
Mussoorie News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। नदी और नाले उफान पर है। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें पहाड़ के इलाकों में हो रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी में 12 अगस्त को एक दुकान ढह गई और एक होटल को भी नुकसान पहुंचा है।
भरभराकर गिरी दुकान (Mussoorie News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 में होटल वाइल्ड फ्लावर के पास दलबीर सिंह गुसांई की सालों पुरानी दुकान थी। जो 12 अगस्त को भारी बारिश के कारण अचानक से गिर पड़ी। दुकान के पास ही एक होटल है। जो खतरे की जद्द में आ गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: पूरे हफ्ते राज्य में जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला
लोगों में दिखा डर का माहौल
स्थानीय निवासियों के अनुसार पूरी रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जमीन को कमजोर कर दिया है। सुबह लोग जैसे ही उठे तभी एक जोरदार आवाज ने पूरे इलाके को दहला दिया। लोगों ने घरों से बाहर आकर देखा तो दलबीर सिंह की सालों पुरानी दुकान मलबे में तब्दील हो चुकी थी। दुकान के बगल में मौजूद होटल भी अब आंशिक रूप से खतरे की जद्द में है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
नायब तहसीलदार घटनास्थल पहुंचे (Mussoorie News)
इस घटना की जानकारी मिलते ही नायाब तहसीलदार कमल राठौर घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मलबे का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल की स्थिति की समीक्षा की और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया है कि क्षेत्र संभावित भूस्खलन की चपेट में आ सकता है। उसके अलावा दुकान मालिक की आपदा के नियमों के तहत मदद भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: तीन बच्चों के बाप पर सवार हुई आशिकी! ट्रेन के सामने कूदा
पूरा हफ्ता रहेगा बारिश का कहर
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार रात को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह देहरादून के कई इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। शहर के बीचो-बीच मौजूद रिस्पना और बिंदाल नदी कल उफान पर थी। इसके अलावा आईटी पार्क भी जलमग्न हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या यही स्मार्ट सिटी का वादा था जो धामी सरकार ने चुनाव के दौरान उनसे किया था।