Mussoorie Road Accident: आग का गोला बनी गाड़ी, सड़क पर मचा हड़कंप
Mussoorie Road Accident: शनिवार की देर शाम मसूरी कोलूखेत के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसके बाद उसमें आग लग गई। वाहन में आग लगने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने के बाद मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और वाहन पर लगी आग (Mussoorie Road Accident) को काबू पाया गया।
पुलिस घटना की जांच कर रही है (Mussoorie News)
वाहन को सड़क किनारे लगाकर यातायात को सुचारु किया गया। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। मसूरी कोतवाल सतांश कुवर में जानकारी दी की मसूरी कोलूखेत पुलिस चौकी से लगभग 1 किलोमीटर पहले देहरादून की तरफ एक पिकअप वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई।
Haridwar: विधवा का रेप करने वाले भांजे को मामा ने दी पनाह, अब होगी जेल
बाल-बाल बचे वाहन में सवार लोग (Mussoorie Road Accident)
वाहन में दो व्यक्ति चालक जसविंदर और अनिल कुमार (uttarakhand news ) सवार थे। इन्हें मामूली चोटे आई है। दोनों को उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फायर सर्विस के जवानों द्वारा वाहन में लगी आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।
Uttarakhand Forest Fire: पिछले 5 सालों की अपेक्षा 10% से कम जले जंगल