Mussoorie Ropeway: मसूरी में ट्रैफिक से रोपवे प्रोजेक्ट दिलाएगा छुटकारा
Mussoorie Ropeway: उत्तराखंड मसूरी में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए चार रोपवे प्रोजेक्ट योजना बनाई जा रही है। गुरुवार को यूकेएमआरसी कंपनी ने इस योजना का प्रजेंटेशन भी दिया है। साथ में जानकारी भी साझा की है कि मसूरी के पर्यटक स्थलों को सीधे रोपवे से जोड़ने का प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।
जुड़ेंगे यह सभी इलाके (Mussoorie Ropeway)
इस प्रोजेक्ट के तहत लाइब्रेरी गांधी चौक से जॉर्ज एवरेस्ट तक 3.710 किलोमीटर, लाइब्रेरी चौक से लाल टिब्बा तक 2.830 किलोमीटर, कैमल बैक रोड से केंपटी फॉल तक 4.670 किलोमीटर 3 और किंक्रेग पार्किंग (Dehradun News) से चिप चॉकलेट तक 2.30 किलोमीटर को रोड पर प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। कंपनी द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट से भदराज मंदिर तक को भी रोपवे प्रोजेक्ट में रखा गया है। लेकिन, इस पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Ramnagar News: नहर में बहता हुआ दिखा गुलदार, वन विभाग में मचा हड़कंप
कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
इस प्रोजेक्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण, एनजीटी, वन विभाग, जल संस्थान, विद्युत, एमडीए, छावनी और निजी भूमि से जुड़े मुद्दे भी सामने आएंगे। जब सभी से एनओसी (Dehradun Ropeway Project) मिल जाएगी तभी यह शुरू किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा है कि इस योजना से कई इलाके प्रभावित होंगे। वहां के कारोबारी और अन्य लोगों से भी बातचीत करनी होगी।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Yoga Capital: योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी (Mussoorie Ropeway News)
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्तराखंड मेट्रो रेल बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि मसूरी के लिए रोपवे का प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय लोगों और विभागों से बातचीत भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन