Nainital: भारत सरकार पूर्वोत्तर रेलवे का बोर्ड लगी कार में हो रहा आपराधिक काम
Nainital: भारत सरकार पूर्वोत्तर रेलवे का बोर्ड लगी कार में हो रहा आपराधिक काम तराई केंद्रीय वनप्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, टीम ने भारत सरकार पूर्वोत्तर रेलवे का बोर्ड लगी हुई अर्टिगा कार को सागौन की लकड़ी की तस्करी में पड़ा है। उन्होंने मौका है वारदात से आकाश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और वाहन सीज कर दिया है। पुलिस को वाहन से लकड़ी के दो गिल्टे बरामद हुए।
वनक्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी (Nainital News)
वनक्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि- पिछले कुछ दिनों से सांपकठानी गुर्जरखत्ता क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की शिकायतें हमारे पास आ रही थी। जिसको लेकर डिप्टी रेंजर वीरेंद्र परिहार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। संबंधित इलाके में गश्त बढ़ा दी गई थी। बुधवार की सुबह जंगल में एक सफेद रंग की कार खड़ी हुई नजर आई।
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Date: 20 या 21 अक्टूबर, किस दिन मनेगी दिवाली?
गश्त के दौरान पकड़ा आरोपी
टीम कार के पास पहुंची तो अंदर से सागौन की लकड़ी के दो गिल्टे बरामद हुए। जिनकी कीमत 50,000 रुपए आंकी गई। गिरफ्तार हुआ आरोपी प्रकाश सिंह वर्तमान समय में जवाहर नगर वार्ड नंबर-3 लालकुआं में रहता है। आरोपी के खिलाफ वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसके साथियों की तलाश शुरू की गई है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है कि बरामद लकड़ी कहां के जंगल से काटी गई।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025: नहीं चल पाया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चल पाया
लकड़ी की तस्करी का धंधा (Nainital Latest News)
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दूध का कारोबारी है और जंगल में रहकर लोगों से दूध इकट्ठा करता था। पैसों की कमी की वजह से उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लकड़ी की तस्करी का काम शुरू कर दिया था। वह जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर उसे किच्छा और हल्द्वानी में बेचने का काम करता था। मामले का खुलासा वन विभाग जल्द करेगी।