नैनीताल

Nainital News: वाहन स्वामियों की मनमानी होगी खत्म! बनेगी वाहन चालक समिति

Nainital News: लालकुआं क्षेत्र में लगातार वाहन स्वामियों द्वारा चालकों के उत्पीड़न और शोषण की शिकायतें सामने आ रही हैं। चालकों का कहना है कि उनसे मनमाने तरीके से लंबे घंटे काम करवाया जाता है। इतना ही नहीं उन्हें उचित वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। और कई बार बिना कारण कम से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा दुर्घटनाओं और बीमा संबंधी मामलों में भी वाहन मालिक अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं। जिसकी वजह से चालकों और उनके परिवारों को आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना अकेले करना पड़ता है।

वाहन चालक समिति का होगा गठन (Nainital News)

इन सब समस्याओं के समाधान के लिए वाहन चालक कल्याण समिति का गठन किया जा रहा है। समिति की पहली बैठक 13 सितंबर शनिवार को शाम 4:00 बजे इनकी घाट मैदान, लाल कुआं में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी चालकों को आमंत्रित किया गया है। जिससे एक झूठ होकर सभी अपनी समस्याओं को मजबूती से रखें और उनके निवारण के लिए आवाज उठाई जा सके।

यह भी पढ़ें: Dussehra News: असम के बास से तैयार हो रहा देहरादून का रावण

समिति संयोजक निधि जानकारी

समिति के संयोजक हुकम सिंह कोरंगा और प्रवीण सिंह (nainital news) ने जानकारी दी है कि यह संगठन चालकों के अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा। इसी बीच आज उत्तराखंड वाहन चालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने भी सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी से मुलाकात की। उन्हें बताओ और संरक्षक समिति से जुड़ने का आमंत्रण दिया है। पीयूष जोशी ने अस्वस्थ किया है कि वह हर स्तर पर चालकों की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: होटल मालिक के बेटे का हुआ अपहरण! 25 लाख रुपए मांगे

चालकों के हक की लड़ाई (Nainital News Latest)

उनका कहना है कि जिस तरह राज्य में श्रमिकों छात्रों और बेरोजगार युवाओं को एकजुट किया गया इस तरह अब चालकों के हक की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। सभी चालकों से अपील की गई है कि वैदिक से अधिक संख्या में 13 सितंबर को इमली घाट मैदान आए और उसे ऐतिहासिक बैठक को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *