नैनीताल

Nainital News: नैनीताल में बुरी स्वास्थ्य व्यवस्था! मुख्य न्यायाधीश हुए हैरान

Nainital News: नैनीताल शहर में चिकित्सा सुविधाओं के बुरे हाल है। जिस पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आश्चर्यचकित हो गए है। उनको बताया गया कि नैनीताल में कुल तीन अस्पताल है जिनमें एक मल्टी-स्पेशलिटी है। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि ऑपरेशन थिएटर कितने हैं, तो बताया गया कि दो। इस बात पर मुख्य न्यायाधीश ने आश्चर्य के साथ कहा कि तीन अस्पतालों में दो ऑपरेशन थिएटर और एक अस्पताल में केवल एक चिकित्सक यह किस तरह की चिकित्सा (Nainital News) सुविधाएं हैं। 

मुख्य न्यायाधीश ने दिया सुझाव

भवाली (Bhawali) सेनेटोरियम में एक आधुनिक और रियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनना चाहिए। अस्पताल में चिकित्सकों के आवास, पार्किंग और अन्य सुविधाएं भी हो। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और जस्टिस आलोक मेहरा ने की। 

Haridwar: सरकारी स्कूल में अभिभावकों को एडमिशन के लिए घुसने नहीं दिया

Chief Justice ने पूछी उपलब्ध सुविधाएं

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश (uttarakhand highcourt) ने पूछा कि वहां अन्य उपलब्ध सुविधाएं क्या है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हाईकोर्ट ने भवाली सेनेटोरियम वाली जगह पर मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के आदेश दिए थे। इस आदेश पर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में समग्र रूप से निर्णय लेने को कहा था। 

अस्पताल बनाने की बात को सुप्रीम कोर्ट तक ले गई सरकार

हाईकोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा था कि नैनीताल में तीन अस्पताल पहले से हैं। मुख्य न्यायाधीश के पूछने पर बताया गया कि इनमें एक बीडी पांडे पुरुष, दूसरा इस बिल्डिंग में स्थित बीडी पांडे महिला चिकित्सालय और तीसरा रैमजे अस्पताल है। चर्चा में पता चला कि बीडी पांडे पुरुष और महिला अस्पताल एक तरह से एक ही है जिसे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दो अस्पताल की तरह प्रस्तुत किया गया था। 

Uttarakhand Highcourt से लगी फटकार! अतिक्रमण पर सरकार ने दिया जवाब

मुख्य न्यायाधीश ने किया था कटाक्ष (Nainital News)

इस बात पर कटाक्ष किया था और कहा कि रैमजे अस्पताल (nainital health system) में तो केवल एक ही चिकित्सक हैं। उसके बाद उन्होंने चिकित्सकों और उपकरणों की सूची कोर्ट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल में यातायात से संबंधित समस्याएं हैं ऐसे में भवाली में आधुनिक चिकित्सालय बनने से नैनीताल के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों को भी लाभ मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *