Nainital News: करोड़ों की लागत से बने क्रश बैरियर! नहीं रोक पा रहे हादसे
Nainital News: नैनीताल जिले में कोसी घाटी में दो अलग-अलग जगह पर सड़क हादसे हुए हैं। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पहला हादसा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर हुआ है। जहां एक पिकअप वाहन अचानक ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित हो गया। चालक ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को संभाला। लेकिन, फिर भी गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई और हाईवे पर ही पलट गई।
गाड़ी के अंदर फंसा चालक (Nainital News)
हादसे के बाद गाड़ी के अंदर चालक फंस गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान रास्ते से लोग गुजर रहे थे। सभी ने मिलकर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: CM Dhami News: धराली पहुंचे सीएम धामी! राहत-बचाव कार्य जारी
दूसरा सड़क हादसा
ठीक इसी दिन एक बड़ा सड़क हादसा रतौड़ा गांव (nainital road accident news) के पास हुआ। जहां एक ट्रक अचानक मोटर मार्ग से फिसलकर नीचे खेतों की ओर उतर गया। ट्रक जैसे ही सड़क से नीचे गया वैसे ही गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक ड्राइवर को किसी भी तरह की चोटें नहीं आईं हैं। सभी लोगों ने भगवान का शुक्र मनाया की दोनों घटनाओं में जान का नुकसान नहीं हुआ।
लोगों ने लगाया आरोप (Nainital Latest News)
स्थानीय लोगों ने कहा है कि जिस मोटर मार्ग पर ट्रक लुढ़का है वहां कुछ समय पहले करोड़ों रुपए की लागत से क्रश बैरियर लगाए गए थे। लेकिन, अब वह भी टूट गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर क्रश बैरियर मजबूत होते तो शायद ट्रक सड़क से नीचे ना गिरता। अब सवाल उठ रहा है कितनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी सही इंतजाम क्यों नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: चेतावनी रेखा को पार कर सकती है गंगा!
प्रशासन फिलहाल मौन
इन दोनों हादसों की वजह से कुछ वक्त के लिए रास्ते (nainital latest news) पर यातायात प्रभावित हुआ। आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। स्थानीय लोग प्रशासन से जवाब चाहते हैं कि आखिर सड़क सुरक्षा के नाम पर होने वाला खर्च क्या सही में लोगों की जान बचाने लायक है या नहीं।